राज्य सरकार ने नेहरू लाल निषाद को छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. इसके अलावा राज्य महिला आयोग में भी 5 सदस्यों की 3 साल के लिए नियुक्ति की गई है. ये दोनों आदेश महानदी भवन से जारी किए गए हैं
बता दें, जिन 5 सदस्यों की राज्य महिला आयोग में की नियुक्ति गई है, उनमें बलौदाबाजार जिले से लक्ष्मी वर्मा, महासमुंद से सरला कोसरिया, दंतेवाड़ा से ओजस्वी मण्डावी, सुकमा से दीपिका सोरी और जशपुर से प्रियबंदा सिंह जुदेव शामिल हैं.
वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर नेहरू लाल निषाद की नियुक्ति को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी है.