Home देश ICAI सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट रिजल्ट icai.org पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक

ICAI सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट रिजल्ट icai.org पर जल्द, ऐसे कर पाएंगे चेक

38
0

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही फाउंडेशन और इंटरमीडिएट कोर्स के लिए CA परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने वाला है. फाउंडेशन कोर्स के नतीजे  घोषित होने की उम्मीद है, जबकि इंटर कोर्स का रिजल्ट नवंबर 2024 के मध्य में आने की संभावना है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://icai.org/ के जरिए चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.

ICAI CA रिजल्ट 2024 की तारीखों की पुष्टि
ICAI के सेंट्रल काउंसिल मेंबर (CCM) धीरज खंडेलवाल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए इन तारीखों की जानकारी शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट दिवाली से पहले जारी हो सकता है. साथ ही इंटरमीडिएट कोर्स का रिजल्ट नवंबर के मध्य तक आने की उम्मीद है.
फाउंडेशन और इंटर परीक्षा की तिथियां
फाउंडेशन कोर्स: 13, 15, 18 और 20 सितंबर, 2024 को आयोजित हुआ.
इंटरमीडिएट कोर्स:
ग्रुप I: 12, 14 और 17 सितंबर, 2024
ग्रुप II: 19, 21 और 23 सितंबर, 2024

CA Result 2024 ऐसे करें चेक
ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध फाउंडेशन या इंटर कोर्स के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
‘सबमिट’ बटन दबाएं, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

नवंबर 2024 की फाइनल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
ICAI ने नवंबर 2024 में आयोजित होने वाली फाइनल कोर्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है.
ग्रुप I: 3, 5 और 7 नवंबर, 2024
ग्रुप II: 9, 11 और 13 नवंबर, 2024
अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर विजिट कर सकते हैं.