Home देश-विदेश Ind vs NZ 3rd Test: लगातार 2 जीत के बाद भी सहमा...

Ind vs NZ 3rd Test: लगातार 2 जीत के बाद भी सहमा न्यूजीलैंड, गेंदबाज बोले- भारत का पलड़ा अब भी भारी, उनके पास है…

13
0

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाना है. यह वही मैदान है जहां न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट हासिल किए थे. भारत को भले ही पहले दो टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कीवी स्पिनर अजाज पटेल का मानना है कि टर्निंग विकेटों पर मेजबान टीम का पलड़ा अब भी भारी है. न्यूजीलैंड ने दोनों मैच में भारत को खेल के हर विभाग में परास्त किया. खासकर स्पिनरों के लिए मददगार पिच पर उसने भारत की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया.

तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां भी धीमी गति के गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार की जा रही है. पटेल को उम्मीद है कि उनकी टीम पिछले दो मैच की तरह सभी अच्छे कदम उठाएगी. भले ही भारत उनसे बेहतर तरीके से स्पिनरों के लिए मददगार पिच से सामंजस्य बिठा सकता है.

‘‘जब टर्निंग विकेट पर खेलने की बात आती है तो भारत का पलड़ा अब भी हमसे भारी है. भारतीय बल्लेबाज परंपरागत रूप से टर्न लेती पिच पर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. बेशक उन्हें अभी तक इस सीरीज में वैसी सफलता नहीं मिली जैसे वह चाहते थे. निश्चित तौर पर वह एक ऐसा प्रतिद्वंदी है जिसके खिलाड़ी बेहद कौशल वाले हैं और उनसे पार पाना आसान नहीं है.’’

पटेल ने कहा, ‘‘उनके पास बेहद कुशल खिलाड़ी हैं और हमारे स्पिन गेंदबाजों के लिए चीजों पर नियंत्रण रखते हुए उन पर अधिक से अधिक समय तक दबाव बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमें खेलने के लिए जैसा भी विकेट मिले हम इस पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.’’