Home आस्था चौड़ा या छोटा… कैसा है आपका माथा? जानिए इससे खुलते हैं आपकी...

चौड़ा या छोटा… कैसा है आपका माथा? जानिए इससे खुलते हैं आपकी पर्सनैलिटी के कौन-कौन से राज

17
0

आपका माथा, आपकी पर्सनैलिटी के कई सीक्रेट्स खोल सकता है. फेस रीडर और ऑथर जीन हेनेर के अनुसार, हमारे चेहरे की हर बनावट में हमारी पर्सनैलिटी की कई कहानियां छ‍िपी होती हैं. तो आपका माथा चौड़ा है या पतला या M शेप का, ये स‍िर्फ आपके लुक्‍स नहीं, आपकी पर्सनेल‍िटी के भी कई राज खोलेंगे. आइए जानते हैं आपके माथे के आकार से आपके बारे में कौन-कौन सी बातें सामने आती हैं

चौड़ा या बड़ा माथा – जिन लोगों का माथा चौड़ा या बड़ा होता है, वे इंटेलिजेंट, ओपन-माइंडेड, और ऑर्गनाइज़्ड होते हैं. ये लोग जल्दी सीखते हैं और मल्टीटास्किंग में माहिर होते हैं. अक्सर लोग इनसे सलाह लेने आते हैं क्योंकि इन्हें लाइफ के उतार-चढ़ाव को अच्छे से हैंडल करना आता है. सोशल गैदरिंग्स में ये अक्सर अट्रैक्शन का सेंटर बन जाते हैं. सेलिब्रिटीज़ और सक्सेसफुल बिजनेसमैन में भी ये खासियत देखी गई है.

इनकी एक कमी होती है कि कभी-कभी ये गुस्से में आकर अपने अच्छे गुणों को भी ओवरशैडो कर देते हैं. अपने इमोशंस को बैलेंस में रखना इनके लिए जरूरी होता है. साथ ही ये अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बहुत पैशनेट होते हैं. इनके लिए सपनों और प्रैक्टिकैलिटी के बीच की बाउंड्री अक्सर ब्लर हो जाती है, जिससे इन्हें इमोशनली नुकसान हो सकता है.

पतला माथा – जिनका माथा पतला या कम चौड़ा होता है, वो काफी इमोशनल होते हैं. ऐसे लोग दिल से सोचते हैं. ये लोग अपने इमोशंस को फॉलो करते हैं और लाइफ में अपने साथ समय बिताना पसंद करते हैं. ये ज्यादा लोगों से इमोशनली अटैच नहीं होते ताकि खुद को प्रोटेक्ट कर सकें. पर जब प्यार में होते हैं, तो पूरी तरह से कमिटेड होते हैं.

इनमें दूसरों के लिए इम्पेथी होती है और ये हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते हैं, इसलिए लोग इनसे बहुत प्यार करते हैं. इन्हें अपने हिसाब से जीना पसंद होता है और समाज के नियमों की परवाह नहीं करते. लेकिन कभी गुस्से में आ जाएं, तो इसका इम्पैक्ट उनके रिश्तों पर नेगेटिव हो सकता है.

घुमावदार माथा – जिन लोगों का माथा कर्व्ड होता है, वे फ्रेंडली और ईज़ी-गोइंग होते हैं. नए दोस्तों से जल्दी घुल-मिल जाते हैं और जहां भी जाते हैं वहां की एनर्जी को बढ़ा देते हैं. ये लोग इमोशनली सेंसिटिव होते हैं और जानते हैं कि कब, क्या और किससे कहना है. इनके अंदर नेचुरल पॉज़िटिविटी होती है, जो दूसरों को भी इंस्पायर करती है. हालांकि, ये अपनी फीलिंग्स को अंदर ही अंदर छुपा लेते हैं और साइलेंस में दर्द सहते हैं, जो इनके लिए मुश्किल बन सकता है.

M-शेप का माथा- ये लोग क्रिएटिव और आर्टिस्टिक होते हैं, जिनकी नजरें छोटी से छोटी डीटेल्स पकड़ लेती हैं. ये इमोशनल और लॉजिकल, पारंपरिक और मॉडर्न का बेहतरीन मिक्स होते हैं. ऐसे लोग वो काम पसंद करते हैं जहां उन्हें खुद को खुलकर द‍िखाने का मौका मिले. ये लोग आमतौर पर शांत और पेशंट होते हैं, लेकिन गुस्सा आए तो जल्दी शांत भी हो जाते हैं और दूसरों के प्रति गिले-शिकवे नहीं रखते. ये अपनी जिंदगी बहुत ग्रेसफुली जीते हैं और असफलताओं को अच्छे से हैंडल कर लेते हैं. पर्सनल रिलेशनशिप्स में ये अपने पार्टनर, फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बहुत प्रोटेक्टिव होते हैं.