Home देश रनिंग ट्रेन में हुआ कुछ ऐसा, दहशत आए सैकड़ों पैसेंजर्स, RPF ने...

रनिंग ट्रेन में हुआ कुछ ऐसा, दहशत आए सैकड़ों पैसेंजर्स, RPF ने संभाला मोर्चा, अब GRP कर रही जांच

47
0

पिछले कुछ महीनों से रेलवे को व्‍यापक नुकसान पहुंचाने का नापाक प्रयास किया जा रहा है. वंदे भारत पर हमले के बाद पटरियों पर गैस सिलेंडर से लेकर पोल तक रखने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. अब एक बार फिर से चलती ट्रेन पर हमला किया गया है. अपराधियों ने दिल्‍ली के आनंद विहार से धर्मनगरी पुरी जाने वली नंदनकानन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस ट्रेन पर कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है. इस अप्रत्‍याशित घटना में किसी के हताहत या फिर घायल होने की सूचन नहीं है, पर इससे दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद RPF की टीम ने ट्रेन को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर डेस्टिनेशन तक पहुंचाया. अब GRP इस घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली के आनंद विहार से पुरी जाने वाली ट्रेन नंबर 12816 (नंदनकानन एक्‍सप्रेस) के गार्ड ने एक घटना की सूचना दी थी. गार्ड के अनुसार, जहां गार्ड वैन की खिड़की पर किसी चीज से हमला किया गया, जिससे खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई. किसी को भी चोट नहीं लगी है. आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेन की सुरक्षा की और ट्रेन को पुरी तक पहुंचाया. बताया जाता है कि यह हादसा सुबह करीब 9:30 बजे ओडिशा के भद्रक-बौदपुर सेक्शन में हुआ. अब जीआरपी मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि ट्रेन पर इस तरह से हमला किस लिए और क्‍यों किया गया.

चरंपा रेलवे स्‍टेशन के पास अटैक
आनंद विहार टर्मिनल से पुरी जा रही ट्रेन नंबर 12816 नंदनकानन एक्सप्रेस पर ओडिशा में चरम्पा रेलवे स्टेशन के पास फायरिंग की गई. ट्रेन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. गोलीबारी गार्ड के वैन डिब्बे की ओर टारगेट कर की गई. नंदनकानन एक्सप्रेस पर फायर‍िंग के कारण गार्ड डिब्बे के खिड़की में छेद हो गए. डिब्बे में किसी भी यात्री के बैठने की जगह नहीं थी, इसलिए घटना में कोई घायल नहीं हुआ. ट्रेन मैनेजर से शिकायत मिलने के बाद भद्रक जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
आरपीएफ और जीआरपी जांच कर रहे हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, GRP ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल जांच में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे हैं. अधिकारी अभी भी यह पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या घटना में वास्तविक गोलीबारी शामिल थी. प्राथमिक तौर पर गोलीबारी की घटना लग रही है, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि यह ट्रेन पर पथराव का मामला भी हो सकता है. एफआईआर दर्ज होने के बाद ट्रेन को घटनास्थल से रवाना कर दिया गया.