Home देश विधानसभा चुनाव से पहले आईटी की रेड, CM हेमंत सोरेन के पीए...

विधानसभा चुनाव से पहले आईटी की रेड, CM हेमंत सोरेन के पीए के कई ठिकानों पर मारा छापा

7
0

रांचीः झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आयी है. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार (पीए) सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है. प्राप्त जानकरी के मुताबिक, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है.

आयकर विभाग की एक बड़ी दबिश देखने को मिल रही है. आयकर विभाग के रडार पर इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव हैं. आयकर विभाग की टीम ठिकानों पर पहुंचकर सर्च कर रही है. आई टीम ने शनिवार को सुनील श्रीवास्तव के साथ उनके करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश दी है. रांची और जमशेदपुर के कई लोकेशन पर एक साथ आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. रांची के अशोक नगर स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची है.

यहां हुई थी ईडी की रेड
बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के रांची स्थित आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है. गौरतलब है कि, इससे पहले बीते 14 अक्टूबर को हेमंत सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर ED की टीम ने छापेमारी की थी. ED ने 20 जगहों पर छापेमारी की थी. जो कि छापेमारी जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर की गई थी. ED की टीम ने मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी की थी.

झारखंड में विधानसभा चुनाव
झारखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर 2024 को तारीखों की घोषणा की. झारखंड में मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होना है. जबिक, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर आयकर विभाग का एक्शन सामने आया है.