Home देश-विदेश फोन पर डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की कर रहे थे बात, तभी अचानक...

फोन पर डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की कर रहे थे बात, तभी अचानक एलन मस्क ने मारी एंट्री

9
0

अमेरिका के नवनिर्चावित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एलन मस्क ने क्या कुछ नहीं किया. यह सभी जानते हैं. उन्होंने न केवल खुलकर समर्थन किया, बल्कि प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाया. अब ऐसा लग रहा है कि ट्रंप राज में एलन मस्क अमेरिका की नीतियां भी तय करेंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत कर रहे थे, तब एलन मस्क भी मौजूद थे. जी हां, डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात की. इस बातचीत में एलन मस्क का भी शामिल होना एक बड़े सरप्राइज की तरह था. एलन मस्क की इस तरह से मौजूदगी इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में ट्रंप प्रशासन में टेस्ला के सीईओ की बड़ी भूमिका हो सकती है.

सबसे पहले इस फोन कॉल की जानकारी देने वाले मीडिया हाउस एक्सियोस के मुताबिक, जेलेंस्की के साथ ट्रंप की यह बातचीत करीब 25 मिनट तक चली. इस दौरान मस्क भी ट्रंप के साथ मौजूद थे. डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को भरोसा दिलाया कि वे यूक्रेन का समर्थन करेंगे, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई विस्तार से जानकारी नहीं दी. सूत्रों ने एक्सियोस को बताया कि जेलेंस्की को लगा कि बातचीत अच्छी रही और ट्रंप की हालिया जीत को लेकर उनकी चिंता नहीं बढ़ी. यूक्रेन के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने एएफपी को बताया कि कॉल के दौरान मस्क ट्रंप के साथ मौजूद थे. सूत्र ने कहा कि एलन मस्क लाइन पर नहीं थे, ट्रंप ने उन्हें फोन दिया था. वे दोनों कहीं एक साथ थे.

फोन कॉल पर मस्क ने मारी एंट्री
एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने जैसे ही एलन मस्क को फोन दिया मस्क ने जेलेंस्की से कहा कि वह अपने स्टारलिंक उपग्रहों के माध्यम से यूक्रेन का समर्थन जारी रखेंगे. एलन मस्क ने शुरू में स्टारलिंक उपग्रहों के जरिए यूक्रेन को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराया था, लेकिन उन्होंने रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिकी सहायता के लिए जेलेंस्की के अनुरोधों का मजाक भी उड़ाया है. हालांकि, अभी तक यह बात नहीं पता चली है कि यूक्रेन जंग पर अमेरिका की नीति को लेकर कोई बातचीत हुई है या नहीं. माना जा रहा है कि एलन मस्क रूस-यूक्रेन जंग खत्म कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

एलन मस्क की एंट्री का क्या मतलब
दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन में अहम रोल निभाया था. उन्होंने अपनी निजी संपत्ति से 110 मिलियन डॉलर से ज्यादा खर्च करके उन्हें जिताने में मदद की थी. ट्रंप कह चुके हैं कि वो अपनी आने वाली सरकार में मस्क को किसी सलाहकार की भूमिका में शामिल करना चाहते हैं. एक आधिकारिक फोन कॉल में उनकी मौजूदगी ये दिखाती है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति से उनके कितने गहरे रिश्ते हैं. ये उन्हें जनवरी में आने वाली सरकार में सबसे प्रभावशाली शख्स बनाता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका रोल क्या होगा? एलन स्क पहले ही संघीय सरकार के खर्चों में कटौती के लिए व्यापक प्रयास का नेतृत्व करने का वादा कर चुके हैं.

ट्रंप खत्म कराएंगे यूक्रेन जंग?
डोनाल्ड ट्रंप कई बार दावा कर चुके हैं कि वो यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे में खत्म कर सकते हैं. उन्होंने रूस के खिलाफ लड़ाई में कीव को दी जा रही अमेरिकी मदद की आलोचना की है. यूक्रेन में कई लोगों को चिंता है कि ट्रंप उसी स्तर का समर्थन नहीं देंगे या फिर वो रूस के फायदे के लिए शांति समझौते का समर्थन कर सकते हैं. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को ट्रंप की ‘हिम्मत’ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जुलाई में एक रैली के दौरान हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप ने जिस तरह से खुद को संभाला, वह काबिले तारीफ है. पुतिन ने कहा कि वह ट्रंप के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं. हालांकि, अभी तक राष्ट्रपति चुनाव ट्रंप और पुतिन की बातचीत नहीं हुई है.