Home देश महाराष्‍ट्र में कांग्रेस जीती तो ग‍िर जाएगी मोदी सरकार… क‍िसने कर डाली...

महाराष्‍ट्र में कांग्रेस जीती तो ग‍िर जाएगी मोदी सरकार… क‍िसने कर डाली ये भव‍िष्‍यवाणी

12
0

महाराष्‍ट्र व‍िधानसभा चुनाव में आरोप-प्रत्‍यारोप चरम पर है. लेकिन इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष नाना पटोले ने ऐसी भव‍िष्‍यवाणी कर डाली, जिसे लेकर चर्चा तेज हो गई. पटोले ने दावा क‍िया क‍ि अगर महाराष्‍ट्र में महाव‍िकास अघाड़ी और कांग्रेस जीत गई तो फ‍िर द‍िल्‍ली में मोदी सरकार भी ग‍िर जाएगी. नाना पटोले अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर रहे हैं. मगर इस बार उन्होंने काफी बड़ा दावा करके अपने लिए एक तरह से दबाव को काफी बढ़ा लिया है. नाना पटोले का महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया दावा काफी हद तक सही रहा था. इससे उनकी बयानबाजी और बढ़ गई है.

नाना पटोले ने कहा, बीजेपी सरकार ने 10 साल में आख‍िर क‍िया ही क्‍या है? बीजेपी नेता अपने भाषणों में बेरोजगारी, महंगाई और क‍िसानों की बात नहीं करते. बंटोगे तो कटोगे, एक हैं तो सेफ हैं, जैसे नारों से लोगों को गुमराह क‍िया जा रहा है. उनके झांसे में न आएं. जात‍ि-धर्म के बीच बांटने वालों को सत्‍ता से हटाएं. नाना पटोले ने अपने बयान में बीजेपी के नेताओं के बयानों पर भी निशाना साधने का काम किया है. कहीं न कहीं उन्होंने सीधे-सीधए पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है.

बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था
एक रैली में नाना पटोले ने बीजेपी पर निशाना साधता हुए कहा कि बीजेपी 2014 से सत्ता में हैं और लोगों को धोखा दिया है. पीएम मोदी ने सत्ता में आने के पहले किसानों की कर्ज माफी और उनकी आय को दोगुना करने का वादा किया था. मगर इसके बाद उन्होंने इसे सीधे-सीधे चुनावी जुमला करार देने और किसानों को धोखा देने का काम किया है. पटोले ने कहा कि अब इसी तरह देवेंद्र फडणवीस किसानों को उपज की गारंटी देने का वादा कर रहे हैं. ऐसे लोगों से किसानों को सावधान रहने की जरूरत है. नाना पटोले ने कहा कि किसान अब बीजेपी के वादों पर भूल से भी भरोसा नहीं करने वाले हैं.
महाराष्ट्र को गुजरात के पास गिरवी रखा गया है
नाना पटोले ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव महवपूर्ण है. महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन सरकार संकट में है और देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने दिल्ली में बैठे मोदी और शाह से महाराष्ट्र को लुटवाने का पाप किया है. महाराष्ट्र को गुजरात के पास गिरवी रखा गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा में भी भाजपा की महा गठबंधन सरकार ने भ्रष्टाचार कर शिवाजी महाराज और करोड़ों शिव प्रेमियों का अपमान किया है. नाना पटोले ने आलोचना करते हुए कहा किअब घर में मानवतावादी प्रवृत्ति विकसित करने का समय आ गया है.