Home देश भारत में कहां नहीं चलते हैं प्रीपेड सिम कार्ड? करना होता है...

भारत में कहां नहीं चलते हैं प्रीपेड सिम कार्ड? करना होता है ये काम

11
0

भारत में मोबाइल सेवाएं आम हो गई हैं, लेकिन कुछ क्षेत्रों में प्रीपेड सिम कार्ड का उपयोग प्रतिबंधित है. दरअसल ये प्रतिबंध उन क्षेत्रों में है जहां ज्यादा सुरक्षा रखनी होती है. आइए जानते हैं कि भारत में कहां प्रीपेड सिम कार्ड नहीं चलते हैं और इसके पीछे क्या कारण हैं.

जम्मू और कश्मीर में प्रीपेड सिम कार्ड

भारत में जम्मू और कश्मीर ऐसा राज्य है जहां प्रीपेड सिम कार्ड का उपयोग काफी हद तक प्रतिबंधित है. यहां प्रीपेड सिम कार्ड पर प्रतिबंध लगाने के पीछे मुख्य कारण सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं. आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और अशांति फैलाने से रोकने के लिए सरकार को ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं.

इसके अलावा भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य जैसे कि असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में अक्सर प्रीपेड सिम कार्ड को लेकर कुछ विशेष प्रतिबंध होते हैं.

क्यों लगाया गया प्रतिबंध?

दरअसल आतंकवादी संगठन अक्सर प्रीपेड सिम कार्ड का उपयोग संचार के लिए करते हैं. इन सिम कार्डों को आसानी से खरीदा जा सकता है और उन्हें ट्रेस करना मुश्किल होता है. प्रीपेड सिम कार्ड का उपयोग अफवाहें फैलाने और अशांति पैदा करने के लिए भी किया जा सकता है.

क्या करें जम्मू कश्मीर में जाने वाले लोग?

जम्मू कश्मीर जाने वाले लोगों के लिए पोस्टपेड सिम कार्ड का उपयोग करना सबसे अच्छा विकल्प है. पोस्टपेड सिम कार्ड के लिए पूरी तरह से केवाईसी (Know Your Customer) की प्रक्रिया पूरी करनी होती है, जिसके कारण इन सिम कार्डों को ट्रेस करना आसान होता है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के अलावा भारत के कुछ अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में भी प्रीपेड सिम कार्ड पर कुछ प्रतिबंध हो सकते हैं. इन क्षेत्रों में भी सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया जाता है.