Home देश चैन की नींद से सो रहे थे कई गैंगस्टर, आधी रात को...

चैन की नींद से सो रहे थे कई गैंगस्टर, आधी रात को पहुंच गई दिल्ली पुलिस की टीम, फिर मच गई खलबली

7
0

दिल्ली-एनसीआर ही नहीं आजकल पूरे देश में गैंगस्टर्स की खबरें सामने आ रही हैं. हाल के दिनों में दिल्ली में गैंगस्टर्स की एक्टीविटी बढ़ गई है. जेल से या फिर विदेशों में अपना अड्डा जमाए ये गैंगस्टर्स लगातार अपने गुर्गों के जरिए बिजनेसमैन, कॉन्ट्रैक्टर, ठेकेदार, प्लॉटर और पेट्रोल पंप के मालिकों के घर पर फायरिंग करवा कर रंगदारी डिमांड करते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली में इन गैंग्स के गुर्गों के घरों पर छापेमारी कर रही है. ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस इन शूटरों और मोस्ट वांटेड अपराधियों से दिल्ली के कई वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, बीती रात को पुलिस ने छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जाथेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े एक्टिव और वांटेड बदमाशो के ठिकानों पर छापेमारी हुई है. ये छापेमारी रातभर चली. सूत्रों के मुताबिक कई बदमाशों को हिरासत में भी लिया गया है. इन सभी से दिल्ली में हुई कई वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है .

बाहरी इलाके में छापेमारी
पुलिस ने बताया कि इनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए पुलिस के एक बड़े टीम का गठन किया गया है. इसमें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच समेत स्पेशल स्टाफ और लोकल थाना पुलिस की टीम कर रही है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बाहरी दिल्ली के इलाके, द्वारका के इलाके, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में दिल्ली पुलिस की टीमों ने छापेमारी की है.

स्पेशल सेल की टीम
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में गैंगस्टर ने ताबड़तोड़ अपने गुर्गों के जरिए फायरिंग और हत्या की वारदातों को अंजाम दिया है, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्टाफ और लोकल थाना पुलिस अपने एरिया में इन गैंगस्टर से जुड़े बदमाशों के घरों में छापेमारी कर रही है.