Home देश ‘रजाकार पर आर पार, ओवैसी को ललकार…’ अटैकिंग अवतार में डिप्टी सीएम...

‘रजाकार पर आर पार, ओवैसी को ललकार…’ अटैकिंग अवतार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

7
0

झारखंड-महाराष्ट्र में चुनावी माहौल अपने चरम पर है. दोनों ही राज्यों के मतदान में महज कुछ दिन बाकी है. हालांकि झारखंड में पहले चरण का मतदान भी हो चुका है. दोनों ही सूबों में राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजनीतिक बयानबाजी जारी है. एक तरफ जहां झारखंड में घुसपैठ का मामला हावी है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में बंटोगे तो कटोगे का मुद्दा जोरशोर से पकड़ा हुआ है. महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास आधाड़ी गठबंधन में सीधा टक्कर देखने को मिल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिवाजी पार्क में जनसभा की. यहां वे एमवीए पर जमकर बरसे. उन्होंने रैली में कहा कांग्रेस पर आरोप लगाया की जम्मू-कश्मीर मुद्दों पर कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है. लोगों से अपील किया कि महायुति की सरकार में ही महाराष्ट्र का विकास संभव है. वहीं, कांग्रेस और महा विकास अधाड़ी ने भी भाजपा पर पलटवार किया है.

महाराष्ट्र में पहले चरण और झारखंड में दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं. वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. आइए इस ब्लाग के जरिए दोनों राज्यों में होने वाले महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते हैं.