Home देश कैलिफोर्निया में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, सलमान खान...

कैलिफोर्निया में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, सलमान खान की जान का बन गया था दुश्मन

7
0

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लेने की एक बड़ी खबर आ रही है. इस मामले में हालांकि मुंबई पुलिस या दिल्ली पुलिस औपचारिक तौर पर कुछ नहीं बोल रही है, लेकिन खुफिया एजेंसी के सूत्र के मुताबिक, दो हफ्ते पहले ही अनमोल विश्नोई के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत वारंट जारी किया गया था और फिर उसे हिरासत में ले लिया गया है.

खबर है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि अनमोल को भारत लाने की कोशिशों का असर भी दिखना शुरू हो चुका है.

अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल मुंबई पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है. दो हफ्ते पहले महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) से संबंधित मामलों की विशेष अदालत ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया था. इसके बाद अमेरिका ने बताया था कि अनमोल उनके देश में मौजूद है.