Home देश झारखंड एग्जिट पोल में हेमंत सोरेन को झटका, NDA की हो गई...

झारखंड एग्जिट पोल में हेमंत सोरेन को झटका, NDA की हो गई बल्ले-बल्ले

24
0

झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं. कई एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. हालांकि ये अभी अनुमान हैं, नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ एग्जिट पोल के हिसाब से राज्य में वापसी कर सकती है.

झारखंड एग्जिट पोल सामने आने लगा है, जिसमें एनडीए की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. वहीं इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लग रहा है. हालांकि ये अभी अनुमान हैं, असल नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. लेकिन पिछले दो बार के एग्जिट पोल की बात करें तो सही होते रहे हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधन के लिए इस बार का एग्जिट पोल चिंताजनक है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 आज खत्म हो गया. कुछ देर में एग्जिट पोल के अनुमान सामने आने लगेंगे. अब सवाल यह है कि आदिवासी बहुल राज्य में इंडिया गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने में सफल होती है या फिर एनडीए की वापसी, इसको लेकर हर किसी को नतीजे के दिन का इंतजार है. एग्जिट पोल के जरिए बस एक अनुमान लग सकता है कि राज्य में किसकी सरकार बनने वाली है. हालांकि झारखंड विधानसभा के मौजूदा सदन का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

झारखंड एग्जिट पोल अब बस थोड़ी देर में आने वाला है. 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ. पहला चरण 13 नवंबर को और दूसरा चरण 20 नवंबर को था. इस बार के चुनाव में 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. बता दें कि मुख्य लड़ाई इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है. अगर हेमंत सोरेन सरकार बनाने में सफल होते हैं तो राज्य की वर्षों की परंपरा टूट जाएगी. क्योंकि अभी तक किसी भी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनाया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है. दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. सभी सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मदान प्रक्रिया पूरी हुई है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ है, जिसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. अब से कुछ देर में एग्जिट पोल भी जारी किए जाएंगे. हालांकि ये बस पूर्वानुमान है नतीजे आने बाकी हैं.

झारखंड के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. 38 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिसमें दोपहर तीन बजे तक 61.47% फिसदी मतदान किया गया है. झारखंड के 31 मतदान केंद्रों पर शाम के चार बजे तक वोट डाले जाएंगे और बाकी मतदान केंद्रों पर शाम के 5 बजे तक मतदान होगा.

झारखंड में दूसरे चरण का मतदान जारी है. 38 विधानसभा सीटों पर 14000 से अधिकत मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. 31 मतदान केंद्रों पर शाम के चार बजे तक वोट डाले जाएंगे और बाकी केंद्रों पर शाम के 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. चुनाव आयोग ने बताया था कि दोनों ही चरणों के मिलाकर 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.

झारखंड के 38 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से अधिक संख्या में वोट देने की अपील की है. झारखंड में दो चरणों में मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को था. वहीं दूसरे चरण का मतदान फिलहाल चल रहा है. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की 38 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस चरण में कुल 528 प्रत्याशी मैदान में हैं. 1 करोड़ 23 लाख 58 हजार 195 लोग मतदान करेंगे. 31 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम के चार बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा बाकी मतदान केंद्रों में पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. संथाल परगना की 18, उत्तरी छोटानागपुर की 18 और दक्षिणी छोटानागपुर की 2 सीटों पर मतदान होगा. 239 बूथ महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा, 22 मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजन और 26 की जिम्मेदारी युवा संभालेंगे.