Home देश 27000 डॉलर में खरीदी थी बिटकॉइन, 98 हजार डॉलर में भी क्‍यों...

27000 डॉलर में खरीदी थी बिटकॉइन, 98 हजार डॉलर में भी क्‍यों बेचने को तैयार नहीं है यह दिग्‍गज निवेशक, आखिर क्‍यों

16
0

बिटकॉइन में पिछले कुछ समय से शानदार तेजी जारी है और अब एक बिटकॉइन का रेट एक लाख डॉलर के करीब हो गया है. आज बिटकॉइन $98,675.62 पर कारोबार कर रही है. पिछले सात दिनों में बिटकॉइन का रेट 7 फीसदी उछला है. अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद से तेजी का जो दौर शुरू हुआ था, वो अभी भी जारी है. जेफरीज के वैश्विक प्रमुख (इक्विटी रणनीति) क्रिस्‍टोफर वुड ने भी बिटकॉइन में निवेश किया है. वो अभी इसे बेचना नहीं चाहते. उनका कहना है कि वो तब बिटकॉइन में मुनाफावसूली करेंगे जब बिटकॉइन का भाव 1.5 लाख डॉलर हो जाएगा. इससे साफ है कि इस दिग्‍गज निवेशक को बिटकॉइन में अभी और तेजी आने की संभावना दिख रही है.

क्रिस्टोफर वुड के पास अमेरिकी डॉलर वाले पेंशन फंड के वैश्विक पोर्टफोलियो में 10 फीसदी बिटकॉइन हैं. बिटकॉइन अभी क्रिस वुड के लक्ष्य से करीब 53 फीसदी नीचे कारोबार कर रही है. पेंशन फंड पोर्टफोलियो ने बिटकॉइन में दिसंबर 2020 में जब निवेश किया किया था तब उसकी कीमत 22,779 डॉलर थी. वुड के ग्लोबल लॉन्ग ओनली इक्विटी पोर्टफोलियो में बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेजड फंड का 5 फीसदी हिस्सा है.

क्‍या कहना है कि वुड का?
वुड ने अपने ‘ग्रीड ऐंड फियर’ नोट में कहा है कि बिटकॉइन में मुनाफावसूली शुरू करने के लिए 1.5 लाख डॉलर कीमत का अच्छा स्तर है. वुड अभी बिटकॉइन में लगाए पैसे को निकालना नहीं चाहता. वुड का मानना है कि आगे यह 1.5 लाख डॉलर के स्तर तक जाएगी, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में क्रिप्टो के लिए नियामकीय बदलाव का संकेत दिया है. वुड ने लिखा है कि बदलाव होने जा रहा है. यह भी महत्वपूर्ण है कि ट्रंप की ट्रांजिशन टीम के उप-प्रमुख और वाणिज्य मंत्री के तौर पर ट्रंप की पसंद हावर्ड ल्युटनिक भी बिटकॉइन और क्रिप्टो समर्थक है.