Home देश बांग्लादेश में ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को किया गया गिरफ्तार,...

बांग्लादेश में ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को किया गया गिरफ्तार, यूनुस सरकार ने लगाया राजद्रोह केस

9
0

बांग्लादेश पुलिस ने सोमवार को इस्कॉन के पुजारी और हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को ढाका एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया है, जबकि हिंदू समूह का दावा चिन्मय दास को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ राजद्रोह के मामले में कार्रवाई हुई है. मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में बनी अंतरिम सरकार नहीं चाहती थी कि चिन्मय दास देश से बाहर निकलें और यही वजह रही कि वह जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

अक्टूबर के आखिर में बांग्लादेश सरकार ने चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया था. दरअसल, उनकी अगुवाई में चटगांव में एक रैली हुई थी, जिसमें भारी संख्या में हिंदू जुटे थे. इसी से मोहम्मद यूनुस की सरकार बौखलाई हुई थी.

चिन्मय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस रैली में देश देश की संप्रभुता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश करते हुए बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर चिन्मय दास हमेशा से ही अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही हिंदुओं के समर्थन में रैली भी निकाली थी.

धर्म का झंडा फहराया तो लगा देशद्रोह का आरोप
पुलिस में चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ दर्ज शिकायत के मुताबिक, चटगांव के न्यू मार्केट चौराहे पर छात्र सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान इस्कॉन समूह ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर एक धार्मिक झंडा फहरा दिया. शिकायत में कहा गया है कि इस्कॉन के धार्मिक झंडे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस तरह से फहराने को देश की अखंडता को तोड़ने के समान माना गया है.