Home देश हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं...

हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगी आगे कोई भी दिक्कत

30
0

बढ़ते मेडिकल खर्च को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस अब हर आदमी की जरूरत बनता जा रहा है. कोविड-19 महामारी के बाद लोगों में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता काफी बढ़ी है. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से आप अपने और पूरे परिवार को सिक्योर कर सकते हैं. इसके अलावा आप मेडिकल खर्च को भी बचा सकते हैं.

अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसे खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही 4 बातों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए.

कम प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी की होती हैं सीमाएं
ग्राहक कई बार ऐसी हेल्थ पॉलिसी खरीद लेता है, जिसका प्रीमियम कम होता है. कम प्रीमियम वाली हेल्थ पॉलिसी की अपनी कई सीमाएं होती हैं. इससे इलाज के दौरान आपका पूरा खर्च कवर नहीं होता है. हेल्थ पॉलिसी का चुनाव करने में प्रीमियम की रकम को आधार नहीं बनाए.

कवरेज और बेनिफिट्स के बारे में जानें
अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं, तो आपको इंश्योरेंस के सभी बेनिफिट्स और कवरेज के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. पॉलिसी में साफ-साफ लिखा होना चाहिए जैसे अस्पताल में भर्ती होने पर क्या पैरामीटर होंगे या दवाओं के खर्चे का क्या होगा आदि.