Home देश फिर फंस गया महाराष्ट्र का पेच… अजित पवार आए थे दिल्ली गुत्थी...

फिर फंस गया महाराष्ट्र का पेच… अजित पवार आए थे दिल्ली गुत्थी सुलझाने, क्या उन्होंने दिया उलझा

12
0

महाराष्ट्र की राजनीति में सोमवार की तरह मंगलवार का दिन भी सस्पेंस से भरा रहा. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के 10वें दिन भी मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं सकी. हां, शिवसेना शिंदे गुट के नेता और राज्य के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की स्वास्थ्य में सुधार की खबर जरूर आई. एकनाथ शिंदे मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं और रात तक पहुंच भी जाएंगे. ऐसे में अब लगने लगा है कि आज रात तक महाराष्ट्र की जनता को कुछ गुड न्यूज मिल जाए. क्योंकि, बीजेपी के सीएम चेहरा देवेंद्र फडणवीस पहले से ही मुंबई में खूंटा गाड़े हुए हैं. लेकिन, महायुति के अंदर एक और सहयोगी दल एनसीपी के नेता अजित पवार को लेकर थोड़ा परेशानी बढ़ने की खबर है. कहा जा रहा है कि अजित पवार भी वही मंत्रालय की डिमांड कर रहे हैं, जो शिवसेना शिंदे गुट कर रही है.

आपको बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार सोमवार शाम से ही दिल्ली में हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर महाराष्ट्र में सरकार बनने की दिशा में बातचीत जहां अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. वैसी स्थिति में अजित पवार क्यों बीते 24 घंटे से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं? महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद के बीच में मुंबई छोड़कर अजित पवार दिल्ली में क्या कर रहे हैं? अजित पवार गृह मंत्री अमित शाह से किसलिए मिलना चाह रहे हैं? क्या एनसीपी भी सरकार में ऐसा मंत्रालय की मांग कर रही है, जिसपर दावा एकनाथ शिंदे गुट ने पहले से ही ठोक रखा है?

महाराष्ट्र में आज की रात सरकार का फॉर्मूला तय!
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने हैं. ऐसे बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए है या फिर पहुंचने वाले हैं. ऐसे में अजित पवार का दिल्ली नहीं छोड़ना कई सवालों को जन्म दे रहा है. हालांकि, आपको बता दें कि अजित पवार ही वह पहले शख्स थे, जिन्होंने बीजेपी को सीएम चेहरा देने पर सबसे पहले समर्थन दिया था. कहा जा रहा है कि इसी बात को लेकर एनसीपी और शिंदे गुट में तानातनी भी चल रही है. लेकिन, अजित पवार का लगातार दिल्ली में रहना कई सवालों को जन्म दे रहा है.

क्या अजित पवार अब हो गए नाराज?
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत के 10वें दिन भी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. एकनाथ शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी जो फैसला लेगी, उसको हम मानेंगे. ऐसे में बार-बार अटकलों का बाजार क्यों गर्म हो जाता है? हालांकि, एकनाथ शिंदे को लेकर भी सवाल उठ रहे थे कि वह बेशक बोल चुके हैं, लेकिन अंदर से सीएम पद का दावा छोड़ना नहीं चाह रहे हैं. इसलिए पांच दिन के अंदर दो बार अपने गांव चले गए. शायद इस वजह से बीजेपी कोई बड़ा फैसला नहीं ले पाई. लेकिन, अब वह मुंबई आ रहे हैं.

जहां तक अजित पवार की बात है. कहा जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल जैसे नेताओें से उनकी लगातार बातचीत हो रही है. नई सरकार में कुछ मंत्रालयों पर पेच फंसा हुआ है. शायद वह सुलझा कर आज रात पवार मुंबई पहुंच जाएंगे. बीजेपी के दोनों पर्यवेक्षक विजय रुपाणी और निर्मला सीतारमन भी मुंबई पहुंचने वाले हैं. कहा जा रहा है कि एनसीपी नेता अजित पवार भी रात की फ्लाइट से मुंबई पहुंच जाएंगे. ऐसे में दोनों पर्यवेक्षक और महायुति के नेता मिलकर मंत्रालयों को लेकर आज रात कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.