Home देश-विदेश आपके पास है ये कार्ड तो फ्री में खा सकते हैं पिज्‍जा-बर्गर,...

आपके पास है ये कार्ड तो फ्री में खा सकते हैं पिज्‍जा-बर्गर, वो भी मैक डी में, किसे मिलती है ये खास सुविधा

7
0

अगर आपसे कहें कि बैंक एक ऐसा कार्ड ऑफर करते हैं, जो आपके पास हो तो बिना एक पैसे खर्च किए आप जिंदगीभर मैकडोनाल्‍ड में मुफ्त पिज्‍जा-बर्गर खा सकते हैं. यकीन नहीं हो रहा है न तो जरा इस खबर पर गौर फरमाइये. दुनिया के दो सबसे दिग्‍गज कारोबारी बिल गेट्स और वॉरेन बफे इस सुविधा का इस्‍तेमाल करते हैं. उन्‍हें जिंदगीभर दुनिया के किसी भी मैकडोनाल्‍ड के रेस्‍तरां पर मुफ्त को खाने के लिए मिलता है. इस कार्ड का नाम है मैकडोनाल्‍ड गोल्‍ड कार्ड दोनों अरबपतियों ने इस कार्ड को कुछ दिन पहले ही बनवाया था.

ऐसा नहीं है कि इन अरबपतियों ने यह गोल्‍ड कार्ड हाल में बनवाया है, बल्कि वॉरेन बफे ने साल 2007 में ही एक इंटरव्‍यू में इसके बारे में जानकारी दी थी. बफे ने तो इसके इस्‍तेमाल करने का तरीका भी बताया था. उन्‍होंने ही बताया था कि बिल गेट्स के पास भी ऐसा ही एक कार्ड है, जिसके जरिये वे पूरी जिंदगी मैकडी में बिना एक पैसा खर्च किए पिज्‍जा-बर्गर खा सकते हैं.

क्‍या बताया था बफे ने
वॉरेन बफे ने अपने 76वें जन्‍मदिन पर बताया था कि मैं बिल गेट्स के साथ उन भाग्‍यशाली लोगों में से हूं, जिनके पास यह मैकडोनाल्‍ड का स्‍पेशल कार्ड है. इस कार्ड के जरिये मैकडी के किसी भी रेस्‍तरां में फ्री में ऑर्डर किया जा सकता है. बफे ने बताया था कि वे इस कार्ड के जरिये अमेरिका के नबरास्‍का स्थित ओमाहा में ही ऑर्डर कर सकते हैं.
बिल गेट्स कार्ड ज्‍यादा खास
बिल गेट्स के पास भी मैकडोनाल्‍ड का खास कार्ड है, लेकिन यह वॉरेन बफे से ज्‍यादा बेहतर है. गेट्स ने एक इंटरव्‍यू में बताया कि वे मैकडोनाल्‍ड के गोल्‍ड कार्ड के जरिये सिर्फ अमेरिका ही नहीं, दुनिया के किसी भी देश में मुफ्त में खा सकते हैं. मतलब वे चाहे भारत में हों, जापान या फिर फ्रांस में, कहीं भी उन्‍हें पैसे चुकाने की जरूरत नहीं है. वैसे तो इसकी जानकारी नहीं है कि मैक डी ने कितने लोगों को यह खास कार्ड दिया है, क्‍योंकि इसे जारी करने की प्रक्रिया काफी सख्‍त है.
क्‍या है इसे जारी करने की प्रक्रिया
मैकडोनाल्‍ड इस कार्ड को सिर्फ जानी-मानी हस्तियों को ही जारी करता है. यह एक तरह का प्रोत्‍साहन कार्ड होता है, जिसका मकसद देश के लिए कुछ खास करने वाले व्‍यक्ति को उनकी सेवा के बदले पुरस्‍कार स्‍वरूप यह मुफ्त सेवा देना है. इसका मतलब हुआ कि मैकडी के इस गोल्‍ड कार्ड को कोई आम आदमी हासिल नहीं कर सकता है, बल्कि रेस्‍तरां खुद ऐसी शख्सियत का चुनाव करता है.