Home देश एयरपोर्ट पर नहीं आएगा अब भारी-भरकम बिल, मोदी सरकार ने कर दिया...

एयरपोर्ट पर नहीं आएगा अब भारी-भरकम बिल, मोदी सरकार ने कर दिया इंतजाम, सस्ते में होगा काम

6
0

मोदी सरकार हवाई यात्रियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. केंद्र सरकार अब एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को सस्ते खान पीने की व्यव्स्था मुहैया कराएगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र एयरपोर्ट से पायलट प्रोजेक्ट से इसकी शुरुआत होगी. 21 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट पर “उड़ान यात्री कैफे ” लॉन्च किया जाएगा.

उसके बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर खाने-पीने की किफायती सुविधा शुरू होगी. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हवाई अड्डे की यात्रा को अधिक किफायती और समावेशी बनाने पर काम चल रहा है. मोदी सरकार ने भारतीय हवाई अड्डों पर किओस्क “उड़ान यात्री कैफे ” लॉन्च करने के लिए योजना तैयार कर ली है. एयरपोर्ट पर यात्रियों के बजट के अनुकूल स्नैक्स, चाय, कॉफी और पानी मिलेगा.

यात्रियों के लिए खास सुविधा
एयरपोर्ट पर आम यात्रियों के लिए सरकार यह खास कदम उठाने जा रही है. कियोस्क सेवा पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया AAI के द्वारा संचालित हवाई अड्डों पर उपलब्ध होगी. इसके बाद कियोस्क सेवा का विस्तार फिर पूरे भारत में सभी प्रमुख हवाई अड्डों पर किया जाएगा. एयरपोर्ट पर कियोस्क के जरिए किफायती कीमतों पर चाय, कॉफी, स्नैक्स और पानी जैसे आवश्यक खान-पान की चीजें मिलेगी.