Home देश यहां होती है डॉक्टर की गजब कमाई……करोड़ों में है सैलरी

यहां होती है डॉक्टर की गजब कमाई……करोड़ों में है सैलरी

6
0

हाई पेइंग जॉब्स में इंजीनियर, डॉक्टर, डेटा और बिजनेस एनालिस्ट आदि शामिल हैं. भारत के साथ ही कई अन्य देशों में भी डॉक्टर की सैलरी सबसे ज्यादा होती है. विदेश से एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट्स प्रैक्टिस करने के लिए वहीं सेटल हो सकते हैं. कई ऐसे देश हैं, जहां डॉक्टर की सैलरी भारत से ज्यादा होती है. मेडिकल की पढ़ाई के बाद वहीं डॉक्टरी करके करियर सेट किया जा सकता है.

बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक, डॉक्टर की डिमांड हर जगह होती है. एमबीबीएस करना महंगा और टाइम टेकिंग होता है लेकिन उसके बाद इसमें कमाई भी सबसे धुआंधार होती है. ‘ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक्स कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट’ (OECD) ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें उन देशों की डिटेल्स हैं, जहां डॉक्टर्स को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. अगर आप भी विदेश से एमबीबीएस करने का मन बना रहे हैं तो जानिए डॉक्टर को सबसे ज्यादा सैलरी कहां मिलती है (Doctor Salary).

Doctor Salary Abroad: डॉक्टर को सबसे ज्यादा सैलरी कहां मिलती है?
विदेश से एमबीबीएस करके वहीं सेटल होकर आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. जानिए टॉप 5 देश,जहां डॉक्टरी करके आप अपनी लाइफ सेटल कर सकते हैं.

1- लक्जमबर्ग
लक्जमबर्ग दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है. यहां के डॉक्टर की सैलरी सबसे ज्यादा है (Doctor Salary in Luxembourg). लक्जमबर्ग में स्पेशलिस्ट डॉक्टर सालाना 2.6 करोड़ रुपये कमा सकते हैं. वहीं, जनरल प्रैक्टिशनर्स की सालाना एवरेज सैलरी लगभग 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस देश में लोग कम हैं लेकिन डॉक्टर्स की मांग ज्यादा है. इसीलिए लक्जमबर्ग में डॉक्टर की सैलरी भी ज्यादा है.
2- अमेरिका
अमेरिका कई क्षेत्रों में दुनिया में सबसे आगे है. यहां की अर्थव्यवस्था भी दुनिया में सबसे बड़ी है. अमेरिका में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सालाना सैलरी 2.4 करोड़ रुपये तक है (Doctor Salary in USA). वहीं, जनरल प्रैक्टिशनर्स सालाना 2.2 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं. अमेरिका में डॉक्टर की सैलरी योग्यता, एक्सपर्टीज और अनुभव पर निर्भर करती है.

3- नीदरलैंड
यूरोपीय देशों में डॉक्टर की सैलरी काफी सम्मानजनक है. नीदरलैंड में स्पेशलिस्ट डॉक्टर का सालाना पैकेज 1.8 करोड़ रुपये तक है (Doctor Salary in Netherland). वहां के जनरल प्रैक्टिशनर हर साल लगभग 87 लाख रुपये तक कमाते हैं. नीदरलैंड का हेल्थकेयर सिस्टम काफी फोकस्ड माना जाता है. यहां वर्क-लाइफ बैलेंस पर भी काफी ध्यान दिया जाता है.

4- ऑस्ट्रेलिया
अगर आप डॉक्टर हैं और विदेश में सेटल होना चाहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सालाना सैलरी 1.8 करोड़ रुपये बताई जाती है (Doctor Salary in Australia). यहां के जनरल प्रैक्टिशनर को साल में 67 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है. वर्क-लाइफ बैलेंस के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग भी अन्य देशों की तुलना में अच्छा है.

5- जर्मनी
हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए जर्मनी शिफ्ट होते हैं. जर्मनी से कम फीस में एमबीबीएस कर सकते हैं. यहां डॉक्टर की सालाना सैलरी 1 करोड़ से ज्यादा है (Doctor Salary in Germany). जर्मनी के स्पेशलिस्ट डॉक्टर सालाना 1.6 करोड़ रुपये कमा सकते हैं और जनरल फिजिशियन 1.5 करोड़ रुपये तक. जर्मनी का हेल्थकेयर सिस्टम भी शानदार है.