Home देश संसद में धक्का-मुक्की कांड, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

संसद में धक्का-मुक्की कांड, क्राइम ब्रांच करेगी जांच

11
0

संसद का शीतकालीन सत्र 2024 खत्म हो चुका है. सत्र के आखिरी एक दिन पहले संसद भवन में जमकर हंगामा हुआ. अचानाक से लोकसभा में अफरातफरी मच गई. आरोप है कि कांग्रेस नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद को धक्का देकर गिरा दिया. आरोप है कि धक्का-मुक्की में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट आई है, दोनों का आरएमएल आस्पताल में इलाज चल रहा है. भाजपा ने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. अब मामला क्राइम ब्रांच तक पहुंच गया है.

अब, संसद में हुई धक्का-मुक्की की जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने 7 अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन किया है. क्राइम ब्रांच की चाणक्यपुरी स्थित ISC यूनिट ने जांच शुरू कर दी है. इसमें 2 एसीपी, 2 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर होंगे शामिल हैं, जो सीधे डीसीपी सजंय सैन को रिपोर्ट करेंगे. इस मामले की जांच में 2 एसीपी को एसआईटी में इसलिए शामिल किया गया है कि क्यूंकि मामला पॉलिटिकली हाई प्रोफाइल है.

पुलिस के हवाले से खबर है कि नई दिल्ली पार्लियामेंट थाने में राहुल गांधी के खिलाफ लिखए गए शिकायत की कॉपी आज क्राइम ब्रांच को सौंप दी. सूत्रों की माने तो पार्लियामेंट एडमिस्ट्रेशन को सीसीटीवी फुटेज के लिए लेटर लिखा जाएगा. इस घटना से जुड़ी जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज काफ़ी मायने रखती है.

बीजेपी ने किया शिकायत
बीजेपी ने अपनी शिकायत में सीधे राहुल गांधी पर धक्कामुक्की का आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि प्रोटोकॉल को देखते हुए, सीसीटीवी फुटेज, मौके पर मौजूद मोबाइल फुटेज , MLC रिपोर्ट काफी मायने रखती है. क्राइम ब्रांच की माने तो इन सबके अलावा पहले मौके पर मौजूद चश्मदीदो और घायल सांसदो के बयान भी दर्ज किए जाएंगे. इन सबके बाद क्राइम ब्रांच की SIT राहुल गांधी को जांच के लिए नोटिस भी भेज सकती है.