Home देश एयर ट्रैवल की है तैयारी, तो जान लें यह नया नियम, कहीं...

एयर ट्रैवल की है तैयारी, तो जान लें यह नया नियम, कहीं एयरपोर्ट पर भरनी न पड़ जाए मोटी रकम

7
0

यदि आप भी एयर ट्रैवल की तैयारी में हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है. घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले आप ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) की नई हैंड बैगेज पॉलिसी को अच्‍छी तरह से समझ लीजिए. कहीं ऐसा ना हो कि आप एयरपोर्ट पहुंचे और नए नियमों के बारे में पता न होने की वजह से आपको बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ जाए.

जी हां, प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक प्‍वाइंट पर लगातार बढ़ रही पैसेंजर की भीड़ को देखते हुए ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) और एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रही सेंट्रल इंटस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने नई हैंड बैग पॉलिसी को लेकर सख्‍ती कर दी है. बीसीएएस और सीआईएसएफ की सख्‍ती के चलते अब एयरलाइंस भी नई हैंड बैगेज पॉलिसी को लेकर एक्टिव हो गई है.

 बैग ले जाने की होगी इजाजत
दरअसल, बीसीएएस की नई हैंड बैगेज पॉलिसी के अनुसार अब एक पैसेंजर के साथ एक ही बैग बतौर हैंड बैगेज एयरक्राफ्ट के भीतर ले जाने की इजाजत होगी. अब पैसेंजर भले ही डोमेस्टिक फ्लाइट से फ्लाइट कर रहे हों या फिर इंटरनेशनल फ्ललाइट से एयर ट्रैवल के लिए जा रहे हों, उन्‍हें एयरक्राफ्ट के भीतर सिर्फ एक ही हैंग बैगेज या केबिन बैगेज ले जाने की इजाजत दी जाएगी. अतिरिक्‍त बैगेज पैसेंजर को चेकइन कराना होगा.

2 मई से पहले की है टिकट बुकिंग, मिलेगी यह छूट
एयरलाइंस के अनुसार, पैसेंजर के हैंड बैगेज का टोटल डाइमेंशन 115 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, यदि हैंड बैगेज का कुल वजन निर्धारित बैगेज अलाउंस से ज्‍यादा है या केबिन बैगेज का आकार निर्धारित मानकों से अधिक है तो पैसेंजर्स को एडिशनल बैगेज चार्जेज का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके साथ ही, यदि आपने 2 मई 2024 से पहले अपनी टिकट बुक कराई है तो इकॉनोमी पैसेंजर के लिए यह छूट 8 किलोग्राम होगी.

वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के पैसेंजर के लिए यह छूट 10 किलो और फर्स्ट या बिजनेस क्‍लास के लिए 12 किलो होगी. यदि आपने 2 मई 2024 से पहले अपना टिकट बुक कराया है और उसमें किसी भी तरह का संशोधन 2 मई 2024 के बाद कराया है तो आपको नई बैगेज पॉलिसी के तहत हैंड बैगेज एयरक्राफ्ट में जाने की इजाजत मिलेगी.