Home देश पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया.

5
0

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया. मनमोहन सिंह की गिनती काफी पढ़े लिखे लोगों में होती थी. उन्‍होंने देश के साथ साथ दुनिया के कई प्रतिष्ठित संस्‍थानों से पढ़ाई की थी. उनके पास कई डिग्रियां थीं. आइए आपको बताते हैं कि मनमोहन सिंह ने कहां कहां से पढ़ाई की और उनके पास कितनी डिग्रियां थीं?

मनमोहन सिंह का जन्‍म 26 सितंबर 1932 को पश्‍चिमी पंजाब में हुआ था. मनमोहन सिंह की शुरूआती पढ़ाई लिखाई पंजाब से ही हुई. वर्ष 1948 में उन्‍होंने हाईस्‍कूल किया, वहीं 1950 में उन्‍होंने प्रथम श्रेणी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की. इसके बाद उन्‍होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से वर्ष 1952 में इकोनॉमिक्‍स में ग्रेजुएशन किया. 1954 में मनमोहन सिंह ने मास्‍टर्स की डिग्री हासिल की उनकी पढ़ाई में रूच‍ि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आगे की पढ़ाई के लिए वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी चले गए. वहां भी उन्‍होंने प्रथम श्रेणी से पास किया. वर्ष 1962 में मनमोहन सिंह ने ऑक्‍सफोर्ड यूनिविर्सटी के नफील्‍ड कॉलेज से डी फ‍िल की डिग्री ली.

Manmohan Singh Career: लेक्‍चचर के रूप में शुरू किया करियर
मनमोहन सिंह ने अपने करियर की शुरूआत लेक्‍चचर के रूप मे की थी वह पंजाब यूनिवर्सिटी में लेक्‍चचर थे. इसके बाद उनका सेलेक्‍शन दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के लिए हो गया. सरकार से उनकी तालमेल की शुरूआत 1950 के दशक में हुई, जब उन्‍होंने इकोनॉमिक मामलों में शोधकर्ता के रूप में काम किया. इसके बाद वर्ष 1971 में आर्थिक सलाहकार नियुक्‍त कर दिया गया. इसके बाद तो मनमोहन सिंह ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. आर्थिक सलाहकार रहने के बाद वह योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष और भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर भी रहे.

तमाम पदों पर रहने के बाद जब नरसिम्‍हा राव देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्‍होंने मनमोहन सिंह को अपना वित्‍त मंत्री बनाया. जिसके बाद मनमोहन सिंह ने आर्थिक उदारीकरण संबंधी नीतियां बनाई, जिससे भारत में निवेश को बढ़ावा मिला. जिसकी काफी सराहना हुई. बाद में वर्ष 2004 से 2014 तक मनमोहन सिंह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे.