Home देश दिल्‍ली में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के आसार,IMD ने मौसम के...

दिल्‍ली में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के आसार,IMD ने मौसम के मिजाज को देखते हुए जारी की है चेतावनी

5
0

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. गुरुवार देर रात से मौसम ने करवट बदलना शुरू किया और शुक्रवार सुबह से ही यह अपने रंग में आ गया. दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में सुबह से ही हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो रही है. आसमान दिनभर घने बादलों से घिरा रहा, जिस वजह से सूर्य भी नहीं निकल सका. बारिश और हवा के चलते अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. इसके कारण मौसम में और ठंडक घुल गई है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से दिल्‍ली और आसपास के इलाकों के लिए ताजा अपडेट जारी किया गया है. आनेवाले समय में मौसम का तेवर और तल्‍ख होने की संभावना है. ऐसे में घर से निकलने से पहले बारिश से बचने की जुगत करनी जरूरी है, ताकि भीगने से बचा जा सके. भीगने की स्थिति में हेल्‍थ इश्‍यूज होने की आशंका है.

IMD ने दिल्‍ली के मौसम को लेकर वॉर्निंग जारी की है. मौसम विज्ञानियों ने खासकर दिल्‍ली में आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं. इसको लेकर ऑरेंज वॉर्निंग जारी की गई है. आमलोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन को भी सजग और सतर्क रहने की सलाह दी गई है. IMD के विशेषज्ञों ने बताया कि इस दौरान हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रह सकती है. आसमान में बादल छाए रहने की संभावना भी जताई गई है. इसके साथ ही 5 से 15 मिलीमीटर तक (प्रति घंटे) बारिश होने का अनुमान भी जताया गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली और एनसीआर में हल्‍के और मध्‍यम दर्जे की बारिश हो रही है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग ने दिल्‍ली और इससे लगते इलाकों में पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbances) का असर पड़ने की संभावना जताई थी. IMD का यह पूर्वानुमान पूरी तरह से साबित हुआ है. दिल्‍ली एनसीआर में गुरुवार देर रात से मौसम का मिजाज बदल गया. शुक्रवार सुबह को कई इलाकों में बारिश हुई. बारिश का दौर दिनभर चलता रहा. मौसम विज्ञानियों ने फिलहाल इससे राहत न मिलने की बात कही है. इसका मतलब यह हुआ कि राष्‍ट्रीय राजधानी में रात में भी बारिश होने की पूरी संभावना है. बारिश का दौर थमने और आसमान साफ होने के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं.

दिल्‍ली में कहां कितनी बारिश
देश की राजधानी दिल्‍ली के विभिन्‍न इलाकों में बारिश हुई है. IMD ने संबंधित जोन में कितनी बारिश हुई, इसका ब्‍योरा भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली के सफदरजंग इलाके में दोपहर बाद 2:30 बजे तक 18.4 मिलीमीटर तक बारिश हुई. वहीं, पालम क्षेत्र में 21 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि लोधी रोड जोन में 21.4 एमएम बारिश हुई. बता दें कि सर्दियों के मौसम में आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते हैं. समंदर से आने वाली अपेक्षाकृत गर्म हवाएं जब हिमालयी क्षेत्र की ठंडी हवाओं के संपर्क में आती हैं तो बारिश और बर्फबारी होने के आसार बढ़ जाते हैं. फिलहाल यही सिस्‍टम एक्टिव है.