Home देश दिल्ली में ठंड का कहर जारी, लगातार बारिश की संभावना, इन इलाकों...

दिल्ली में ठंड का कहर जारी, लगातार बारिश की संभावना, इन इलाकों में अलर्ट जारी

4
0

दिल्ली में बरसात ठहरने का नाम ही नहीं ले रही. 27 दिसंबर को 42.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि बारिश की वजह से दिल्ली का AQI 281 तक पहुंच गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से दिल्ली का तापमान भी गिर गया है. दिन का अधिकतम तापमान अभी तक जहां 23 डिग्री सेल्सियस चल रहा था वहीं आज यानी शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहेगा.

दिल्ली के साथ ही फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद में भी आज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली मौसम केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि आज शनिवार को भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली का न्यूनतम तापमान
आज 28 दिसंबर 2024 के दिन 8 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के पालम में 11.8, आयानगर में 12.0, लोधी रोड में 12.4 और सफदरजंग में 12.7 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

दिनभर ऐसा ही रहेगा मौसम
लगातार आई बरसात के बाद अब ठंड बढ़ेगी और लगातार हवाएं चलती रहेंगी. मौसम विभाग की तरफ से अभी भी अलर्ट जारी है. दिल्ली के कई इलाकों में आज भारी वर्षा हो सकती है.

आज दिनभर बारिश
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक दिल्ली के पालम, सफदरजंग, लोधी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, महरौली, छत्तरपुर, अयानगर, डेरामंडी और एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर) के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ-साथ बिजली चमकने की संभावना है

रिकॉर्डतोड़ बारिश
 बता दें कि साल 1923 में दिसंबर के महीने में 77.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी. वहीं 1997 में दिसंबर के महीने में 71 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी. जबकि 1967 में 69 मिलीमीटर और 1936 में 68 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई थी. दिसंबर में साल 2024 पांचवा सबसे बारिश वाला महीना रहा है. इस महीने 42.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है.

दिसंबर में क्यों हो रही बारिश?
यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई है. बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा पूरे दिल्ली एनसीआर में और 30 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर का दिन पूरे दिल्ली में सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है. इस सीजन का सबसे ठंडा दिन शुक्रवार रहा.

शहर  तापमान (अधिकतम/न्यूनतम) AQI
दिल्ली 16/12 281
नोएडा 18/12 56
गाजियाबाद 18/12 321
गुड़गांव 17/11 74

ऐसा रहेगा आज दिल्ली एनसीआर का तापमान 
दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 16 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नोएडा का अधिकतम तापमान आज 18 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुरुग्राम का अधिकतम तापमान आज 17 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.