Home देश पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने पर 21 नामजद लोगों के...

पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने पर 21 नामजद लोगों के साथ 700 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

3
0

बिहार की राजधानी पटना में रविवार की देर रात प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन के इस्तेमाल को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है. वहीं पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान हंगामा करने पर 21 नामजद लोगों के साथ 700 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा प्रशांत किशोर के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है. बीएनएस की अलग-अलग धाराओं के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ वामपंथी संगठनों ने आज प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. वामपंथी संगठनों ने रेल और सड़क यातायात ठप करने का ऐलान किया है.

प्रशांत किशोर पर अभ्यर्थियों को उकसाने सड़क पर लाने और हंगामा करने और करवाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. जिन नामजद लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है, उनमें मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी), रह्मांशु मिश्रा, कोचिंग संचालक, निखिल मणि तिवारी, सुभाष कुमार ठाकुर, शुभम स्नेहिल, प्रशांत किशोर ( एवं 2 बाउंसर जो प्रशांत किशोर के साथ थे), आनंद मिश्रा, आर के मिश्रा ( राकेश कुमार मिश्रा ), विष्णु कुमार, सुजीत कुमार (सुनामी कोचिंग) का नाम शामिल है.

वहीं देर रात छात्रों पर हुई लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘बड़ी पीड़ा हुई जिस प्रकार से पुलिस ने अभ्यर्थियों को पीटा,लाठी चार्ज किया,ऐसी कड़ाके की ठंड में वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. हम कड़ी निंदा करते हैं और खेद प्रकट करते हैं. पीड़ा देने वाली तस्वीर सामने आ रही है. तेजस्वी आपके साथ मजबूती से खड़ा है. मैं एक युवा हूं और युवाओं का दर्द समझ सकता हूं. हमने NORMALISATION को लेकर नीतीश कुमार जी को पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं आया. हम लोकतंत्र की मर्यादा में रहते हैं.’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हम भी सरकार में रहे है और हमें भी समझ आता है की अगर आंदोलन को कुचलना है तो कैसे कुचला जाता है. आयोग वायोग कुछ नहीं है, जो है सीएम नीतीश हैं. सीएम नीतीश चेरयमैन को बदलना नहीं चाहते. जिस तरह से इस सर्दी में सीएम नीतीश के कहने पर छात्रों पर लाठियां चार्ज

कलेजा दहल गया. हम भी चाहते तो एक कॉल पर 5 लाख लोगो को इक्ठ्ठा कर लेते लेकिन शांति से चल रहा प्रदर्शन ज्यादा बेहतर था. BJP की B TEAM ने आंदोलन खत्म करने की आज साजिश की,और फिर भाग निकले.’