Home देश नए साल की सौगात, सरकार ने घटा दिए LPG सिलेंडर के दाम

नए साल की सौगात, सरकार ने घटा दिए LPG सिलेंडर के दाम

10
0

नए साल के पहले दिन सरकार ने आम आदमी को राहत दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर का रेट घटा दिया है. आज यानी 1 जनवरी 2025 से एलपीजी सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हो गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले बार 1 मार्च को ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम घटाया गया था. गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को ही एलपीजी गैस की कीमत तय करती है.

1 जनवरी 2025 से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर 1804 रुपये, मुंबई में 1756 रुपये, चेन्नई में 1966 रुपये और कोलकाता में 1911 रुपये में मिलेगा. पहले दिल्‍ली में इसका रेट 1818.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. घरेलू गैस सिलेंडर दिल्ली में अब भी ₹803, कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50, और चेन्नई में ₹818.50 रुपये में मिलेगा. सरकार ने आखिरी बार अगस्त 2023 में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में लगभग ₹100 की कटौती की थी. इसके बाद से इसके दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.

छह महीने बाद कटौती
कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में  6 महीने के बाद कटौती देखने को मिली है. जनवरी से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर लगातार 6 महीने यानी जुलाई से लगातार दिसंबर तक महंगा होता जा रहा था. दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 172.5 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जबकि कोलकाता और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 171 रुपए का इजाफा देखा गया था. वहीं मुंबई में दाम सबसे ज्यादा 173 रुपए बढ़े थे.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आखिरी बार मार्च, 2024 में 100 रुपये घटाए गए थे. इससे पहले  कंपनियों ने 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान किया और तब दाम घटकर 903 रुपये हो गया. इसके बाद फिर 9 मार्च 2024 को कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी थी.