Home देश IREDA के शेयर को लगे पंख, 13 महीने में ₹32 से ₹222...

IREDA के शेयर को लगे पंख, 13 महीने में ₹32 से ₹222 रुपये पर पहुंच गया भाव

4
0

कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी इरेडा (IREDA) के शेयर फोकस में रहे. इरेडा के शेयरों में बुधवार यानी 1 जनवरी 2025 को 5 फीसदी की तेजी देखी गई. कारोबार के अंत में इरेडा के शेयर बीएसई में 3.09 फीसदी की मजबूती के साथ 221.80 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के शेयरों में मजबूती दिसंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद आया है.

13 महीने में ₹32 से लेकर ₹222 रुपये तक का सफर
इरेडा के शेयरों ने 13 महीने में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. 13 महीने में शेयर ने 32 रुपये से लेकर 220 रुपये तक का सफर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 21 से 23 नवंबर, 2023 को खुला था. आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 32 रुपये था.

59,603 करोड़ रुपये है मार्केट कैप
इरेडा का मार्केट कैप 59,603 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 310 रुपये और 52 वीक लो 100.40 रुपये है.

इरेडा शेयर प्राइस हिस्ट्री
इरेडा के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 10.35 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 8.14 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 3.88 फीसदी कमजोरी आई है. इस साल अब तक 3.09 रिटर्न दिया है.

लोन डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 41% की बढ़ोतरी
पब्लिक सेक्टर की कंपनी इरेडा का लोन डिस्बर्समेंट दिसंबर तिमाही में 41 फीसदी बढ़कर 17,236 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के मंगलवार देर शाम जारी बयान के अनुसार, अपडेटेड डेटा के मुताबिक, इरेडा ने तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) में 31,087 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए, जो पिछले साल की इसी अवधि के 13,558 करोड़ रुपये की तुलना में सालाना आधार पर 129 फीसदी की बढ़ोतरी दर्शाता है.