Home छत्तीसगढ़ तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने जिले में शासकीय...

तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने जिले में शासकीय पॉलिटेक्निक संस्था संचालित

4
0

जिले के युवाओं को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने शैक्षणिक सत्र 2024-25 से मरवाही में शासकीय पॉलिटेक्निक संस्था संचालित है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से पॉलिटेक्निक संस्था का संचालन शासकीय हाईस्कूल लोहारी, मरवाही में किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया है कि संस्थान में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। संस्था में प्रवेश लेने के लिए प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) की परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा मई-जून में आयोजित की जाती है। इसके लिए आवेदन फार्म अप्रैल माह में भरा जाता है। पीपीटी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फार्म निःशुल्क होता है। परीक्षा के रैंक के आधार पर काउंसलिंग के दौरान ब्रांच का चयन और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाती है। छात्रों को 10वीं की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करना होता है।
शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में युवाओं को व्यावहारिक और रोजगारपरक शिक्षा प्रदान की जाती है। यहां कंप्यूटर एण्ड इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम उपलब्ध है। डिप्लोमा पाठ्यक्रम पूरा करने पर छात्रों को रोजगार के लिए व्यावसायिक कौशल प्राप्त होता है और वे सीधे उद्योगों में नौकरी के लिए योग्य बनते हैं। इसके अलावा बीटेक के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक संस्थान में बालिकाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, सामान्य वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए मेरिट एवं प्रगति छात्रवृत्ति और सभी छात्रों के लिए पुस्तकालय तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों को निःशुल्क स्टेशनरी की सुविधा दी जाती है। संस्थान के बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर +91-7000597263 और +91-8463866607 पर संपर्क किया जा सकता है।