Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

4
0

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज आदिवासी विकास विभाग की योजनाओं और प्रगतिरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने विभागीय योजनाओं के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षकों को विशेष रूप से कन्या छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने छात्रावासों को स्वच्छ, सुंदर और छात्रों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही नियमित योग और स्वास्थ्य परीक्षण के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले के सभी छात्रावासों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ परिसर-स्वस्थ जीवन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वच्छता गतिविधि  में ग्रामीणों की सहभागिता से श्रमदान कर स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मलेरिया मुक्त छात्रावास के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीडीटी का छिड़काव, खिड़कियों पर जाली लगवाने और बेड पर मच्छरदानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण और पोषण पर विषय ध्यान दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, सिकलसेल की जांच की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि बालिका छात्रावासों को एनीमिया मुक्त बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए सभी छात्राओं की स्वास्थ्य परीक्षण की जाएगी और आवश्यकतानुसार पोषणयुक्त आहार दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत योग और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी छात्रावासों में नियमित योग सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधीक्षकों से कहा कि छात्रावास मं  बच्चों को खुशनुमा और पारिवारिक माहौल उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने जिले में छात्रावास  भवनों और मरम्मत कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और निर्माण एजेंसियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने छात्रावास भवनों में मरम्मत कार्य आदर्श ग्राम योजना के कार्य प्रगति में असंतोष जताते हुए गंभीरता के साथ कार्य को पूर्ण करने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई ने छात्रावासों में कम्प्यूटर की उपलब्धता की जानकारी ली और विद्यार्थियों को इसका समुचित लाभ दिलाने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, मंडल संयोजक और छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।