Home छत्तीसगढ़ जवानों को नए साल में मिली बड़ी सफलता, गरियाबंद मुठभेड़ में मारे...

जवानों को नए साल में मिली बड़ी सफलता, गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए 3 नक्सली, हथियार बरामद

7
0

नए साल की शुरुआत में ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. शुक्रवार को गरियाबंद जिले में सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. मिली जानकारी के मुताबिक इस एनकउंटर में 3 नक्सली मारे गए हैं. सर्चिंग के बाद मौके से जवानों ने अब तक 2 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिया है. इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है.

गरियाबंद पुलिस और ओडिशा की SOG और सीआरपीएफ की टीम संयुक्त ऑपरेशन के लिए निकली थी. लगातार जवान नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों को सुरक्षाबलों के जवानों ने चारों ओर से घेर लिया है. गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा और उड़िशा पुलिस और सीआरपीएफ के अफसर मुठभेड़ पर नजर बनाए हुए हैं.

जवानों ने नक्सलियों को घेरा
मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा की ओर से जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी की. इसके बाद वे गरियाबंद से आगे भाग नहीं पाए. नक्सलियों की फायरिंग का जवाब देते हुए जवानों ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. फिलहाल मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है. उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों को मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की एक टीम लंबे समय से इलाके में एक्टिव थी. फिलहाल जवान लगातार इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. सुरक्षाबल के जवानों ने आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.

बीजापुर में IED ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से 3 जवान घायल हो गए हैं. शुक्रवार सुबह डीआरजी की टीम ऑपरेशन पर निकली थी. वापसी के दौरान तोड़का के पास नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED की जद में डीआरजी के 3 जवान आए गए. जवानों को हल्की चोट ही लगी है. फिलहाल तीनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.