Home देश क्‍या आपने उठाया है रेलवे की राउंड ट्रिप टिकट बुकिंग सुविधा का...

क्‍या आपने उठाया है रेलवे की राउंड ट्रिप टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ, बड़े काम की है यह सर्विस

2
0

भारतीय रेलवे भी एयरलाइंस की तरह ही आने-जाने की टिकट एक साथ बुक कराने की सुविधा प्रदान करता है. राउंड ट्रिप ट्रेन टिकट (Round Trip Train Ticket) आप ऑनलाइन और काउंटर, दोनों जगह से बुक कर सकते हैं. यह सुविधा एयरलाइंस की तरह ही है, जिससे यात्रियों को दो बार टिकट बुक करने की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे समय और प्रयास की बचत होती है.

अगर आप टिकट काउंटर से टिकट बुक कर रहे हैं तो बुकिंग फार्म पर एक साथ ही आप अपनी आने और जाने की टिकट बुक कर सकते हैं. आईआरसीटीसी वेबसाइट से जाने की टिकट बुक करते वक्‍त करते समय ही ‘Book Return/Onward Ticket’ विकल्‍प का इस्‍तेमाल कर रिटर्न टिकट भी बुक कर सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे बुक करें राउंड ट्रिप टिकट

रेलवे वेबसाइट www.irctc.co.in पर लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद ‘Book your ticket’ page दिखेगा.
यहां मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें.
इसके बाद ट्रेन खोजने के लए ‘Find trains’ पर क्लिक करें.
ट्रेन लिस्‍ट से अपनी ट्रेन सलेक्‍ट करें.
सीट उपलब्‍धता और किराया जानने के लिए ‘Check availability and fare’ टैब पर क्लिक करें.
अब टिकट बुक करने के लिए ‘Book now’ सेलेक्‍ट करें.
रिजर्वेशन पेज खुलेगा, यहां मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.
इसके बाद ‘Continue Booking’ पर क्लिक करें.
अपने द्वारा भरी गई जान‍कारियों को चेक करने के बाद पेमेंट करने के लिए ‘Continue Booking’ पर क्लिक करें.
क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या पेमेंट वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं.
अपने पेमेंट ऑप्‍शन को सेलेक्‍ट कर ‘Make Payment’ पर क्लिक कर दें.
पेमेंट और बुकिंग होने पर टिकट कंफर्मेशन पेज दिखेगा.
अब ‘Book Return/Onward Ticket’ पर क्लिक करके आप आने की टिकट भी बुक कर सकते हैं.
काउंटर बुकिंग
अगर आप रिजर्वेशन काउंटर से टिकट बुक कर रहे हैं, तो आप एक ही फार्म से आप आने-जाने का टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए फार्म के ऊपरी हिस्‍से में मांगी गई जानकारियां भरें. आपको ट्रेन का नाम या नंबर, श्रेणी, यात्रा की तिथि और यात्रियों के नाम आदि दर्ज करने होंगे. ध्‍यान रहे यात्री का नाम और उम्र सही दर्ज करें और मोबाइल नंबर लिखना न भूलें.
अब फार्म के निचले हिस्‍से में ऑनवार्ड/ रिटर्न जर्नी डिटेल्‍स लिखा दिखेगा. वापस आने की टिकट बुक करने के लिए आपको यहीं पर मांगी गई जानकारियां दर्ज करनी हैं. यहां आपको ट्रेन का नाम या संख्‍या, यात्रा की तारीख, श्रेणी यानि आप किस क्‍लास में यात्रा करना चाहते हैं, यात्रा शुरू और समाप्‍त होने वाले स्‍टेशनों के नाम, डेस्टिनेशन एड्रेस और अपना पूरा स्‍थाई पता दर्ज करना होगा. पूरा फार्म भरकर देने पर आपकी आने-जाने की टिकट बुक हो जाएगी.