छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सनसनीखेज वारदात हुई. खड़गावा चौकी इलाके में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो गुटों के बीच की लड़ाई में एक ही परिवार के 3 लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. मृतकों में नरेश टोप्पो, माघे टोप्पो और बसंती टोप्पो शामिल हैं. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 21 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर किया है, तो वहीं 7 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. मामले की जांच के लिए प्रतापपुर एसडीओपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
सूरजपुर के खडगवा पुलिस चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर में जमीन विवाद पर एक पत्रकार के माता-पिता और भाई की हत्या कर दी गई. दरअसल जगन्नाथपुर गांव में मृतक परिवार का अपने ही रिश्तेदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
30 से ज्यादा लोगों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले न्यायालय से मृतक परिवार के लिए जमीन की डिक्री कर दी गई थी. वहीं शुक्रवार को मृतक परिवार खेती के लिए विवादित भूमि पर गया हुआ था. यहां 30 से ज्यादा लोगों ने कुल्हाड़ी, फावड़ा और डंडे से अचानक परिवार पर हमला कर दिया. हमले में मौके पर ही पत्रकार की माता और भाई की मौत हो गई, वहीं पिता की अस्पताल ले जाने के दौरान जान चली गई. वहीं पत्रकार के एक छोटे भाई को भी चोट आई, जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मृतक परिवार ने कुछ दिन पहले जिला न्यायालय और एसडीएम कोर्ट में जमीन को लेकर एक केस जीता था. इसके बाद शुक्रवार को खेत की जुताई के लिए परिवार पहुंचा. तभी करीब 30 से 40 की संख्या में लोग आ पहुंचे. सभी के बीच जमीन को लेकर विवाद होने लगा. देखते ही देखते लोगों ने टोप्पो परिवार पर हमला कर दिया. एक बेटा किसी तरह बच निकला. फिर उसने बाकी के गांव वालों को हमले की जानकारी दी.