Home देश सैफ अली खान की पीठ से निकला 2.5 इंच का चाकू का...

सैफ अली खान की पीठ से निकला 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा, उधर पुलिस को घर से मिली तलवार

2
0

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान चाकू से किए गए हमले से उबर रहे हैं. मुंबई के लीलावती अस्तपाल में भर्ती सैफ की सेहत को लेकर हाल ही में डॉक्टर्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया. उन्होंने बताया कि एक्टर तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और उन्हें अब आईसीयू से स्पेशल बॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर्स ने बताया कि सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास 2.5 इंच बड़े चाकू के टुकड़ा मिला और ये थोड़ा और गहरा होता तो खतरा हो सकता था. सैफ के शरीर से निकाले गए उस 2.5 इंच बड़े चाकू के टुकड़े की तस्वीर है. वहीं. सैफ के घर से भी जांच के दौरान एक तलवार बरामद हुई है.

डॉक्टर्स ने सर्जरी के बाद सैफ अली खान के घाव से 2.5 इंच का ब्लेड निकाला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है चाकू का नुकीला हिस्सा, सैफ अली खान के शरीर में घुस गया था, जिसे सर्जरी के दौरान निकाल दिया. पुलिस ने चाकू के टुकड़े को जब्त कर लिया है.

वहीं, पुलिस ने एक्टर के घर से एक पुरानी तलवार बरामद की है. जो एक्टर की ही बताई जा रही है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हुआ है कि पैतृक संपत्ति का हिस्सा है या नहीं. नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ हरियाणा के पटौदी पैलेस सहित कई प्राचीन और कीमती संपत्तियों के मालिक हैं.

बता दें कि 16 जनवरी को तड़के 2 जबकर 15 मिनट को चोर सैफ और करीना के बांद्रा स्थित घर में घुस आया था और घर में मौजूद एक्टर के हाउसहेल्पर पर हमला कर दिया था. जब सैफ बीच-बचाव के लिए आए तो चोर ने उन पर भी हमला कर दिया.

चोर ने खुद को बचाने के लिए एक्टर पर चाकू से वार किया. एक्टर को चाकू के छह घाव लगे, जिनमें से दो बेहद गंभीर हैं क्योंकि वे उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब हैं. एक्टर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है.