छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली. गुरुवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. फिलहाल मारे गए नक्सलियों के पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इलाके की सर्चिंग के बाद जवानों को हथियार और भारी संख्या में विस्फोटक भी बरामद किया है. जवानों ने पूरे इलाके के घेर लिया है. लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था. इसमें सुरक्षाबल के 8 जवान शहीद हो गए थे. मालूम हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का टारगेट सेट किया है. इसी के तहत बस्तर में फोर्स लगातार ऑपरेशन चल रही है.
16 जनवरी को बीजापुर के उसूर इलाके के पुजारी कांकेर इलाके में जवानों का नक्सलियों की एक बड़े टीम से हुआ था. बताते हैं कि इस टीम को खूंखार नक्सली हिड़मा लीड करता था. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली PLGA बटालियन और CRC कंपनी के सदस्य बताए जा रहे है.
हिड़मा की टीम की टूटी कमर
माना जा रहा है कि खूंखार नक्सली हिड़मा नक्सलियों के पीएलजीए को लीड करता है. जवानों के लगातार ऑपरेशन से अब नक्सलियों के इस टीम की कमर टूट गई है. बीजापुर में हुए इस बड़े नक्सल ऑपरेशनमें जिरा रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएप और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सली बस्तर के बड़े नक्सली संगठन से जुड़े हुए है. हालांकि इन मारे गए नक्सलियों की पहचान होना बाकी है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये नक्सली पीएलजीए बटालियन और सेंट्रल रीजनल कमेटी के सदस्य थे.
जानें क्या है PLGA
बताते हैं कि पीएलजीए बटालियन नंबर वन को बस्तर में नक्सलियों के एक मजबूत संगठन के तौर पर माना जाता है. इसको लीड पहले हिड़मा करते था. अब नक्सली देवा को इसी जिम्मेदारी दी गई है. इस नक्सली टीम ने पहले भी बस्तर में सुरक्षाबल के जवानों पर हमला किया है. हिड़मा वहीं नक्सली है, जिसने बस्तर में फोर्स पर कई अटैक को प्लान किया है.
बीजापुर में बड़ा ऑपरेशन
जवानों को पामेड-बासागुड़ा-उसूर ब्लॉक में नक्सलियों के एक टीम की मौजूदगी की सूचना जवानों को मिली थी. इसके बाद जवानों की टीम ऑपरेशन के निकली. 16 जनवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुककर फायरिंग होती रही. इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया. बताते हैं कि ये नक्सली माओवादियों की एक मजबूत टीम के थे. उनका कमांडर खूंखार नक्सली हिड़मा था. बताते हैं कि हिड़मा पर एक करोड़ से ज्यादा का इनाम घोषित है. चर्चा है कि इस इलाके में हिड़मा भी मौजूद है. फिलहाल फोर्स के जवान लगातार इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं.