Home देश एलन मस्क करना चाहते हैं अमेरिकी सरकार के लिए काम, कहा- रॉकेट...

एलन मस्क करना चाहते हैं अमेरिकी सरकार के लिए काम, कहा- रॉकेट को ऑर्ब‍िट में स्थापित करने से मुश्‍क‍िल है Job

3
0

दुन‍िया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्क को ज‍ितनी ज्‍यादा चुनौत‍ियां पसंद हैं, उससे भी कहीं ज्‍यादा वो व‍िवादों और चर्चाओं में रहते हैं. अब एक बार फ‍िर वाे चर्चा के केंद्र में आ गए हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्‍क ने अपने ऑफ‍ि‍श‍ियल X हैंडल पर कहा है क‍ि वो अमेर‍िकी सरकार के ल‍िए काम करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने इस काम को मुश्‍क‍िल भी बताया है. उन्‍होंने कहा है क‍ि ये काम रॉकेट को उसके कक्ष में लॉन्‍च करने से कहीं ज्‍यादा मुश्‍क‍िल है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर की गई उनकी पोस्ट में, उन्‍होंने दावा क‍िया है क‍ि वह अमेरिकी सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग को “ठीक” करना चाहते हैं. इस काम को उन्‍होंने रॉकेट को ऑर्बि‍ट में लॉन्च करने से भी कठिन बताया है.

क्‍यों कही ये बात?
दरअसल, कुछ द‍िनों पहले चीनी हैकरों ने अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के कंप्यूटरों में सेंध मारी की थी, इस घटना पर आए ट्वीट्स पर जवाब देते हुए मस्‍क ने ये बात कही थी. एक दूसरे एक्स यूजर ने कहा क‍ि न केवल अमेरिकी सरकार की दक्षता बल्कि इसके आईटी विभाग को भी सुव्यवस्थित करने की जरूरत है. ताक‍ि आने वाले दिनों में देश को ऐसे साइबर खतरों से बचाने में मदद म‍िल सके.
इसकी शुरुआत तब हुई जब आर्थर मैकवाटर्स नाम के एक एक्स यूजर ने चीनी हैकर्स के अमेरिकी खजाने में सेंध लगाने की कहानी को फिर से पोस्ट किया और लिखा: “हमें एलोन की जरूरत सिर्फ DOGE के लिए नहीं है, हमें उन्हें सरकार के IT परसन के रूप में भी चाहिए.”

इस पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा क‍ि दरअसल मेरा लक्ष्य सरकारी IT को ठीक करना है! यह रॉकेट को कक्षा में पहुंचाने से भी ज्‍यादा मुश्किल है. मस्क ने पहले दावा किया था कि वे टेक सपोर्ट में अच्छे हैं.

अमेर‍िकी खजाने के दस्‍तावेज में हाथ मारने के अलावा, हाल क‍े द‍िनों साइबर अपराध‍ियों ने अमेरिकी सरकार को कई साइबर हमलों के झटके द‍िए हैं. दिसंबर 2024 में, AT&T और Verizon जैसी दूरसंचार कंपनियों को एक बड़े पैमाने पर हैक में निशाना बनाया गया था, जिसका श्रेय भी चीन को दिया गया था. साल्ट टाइफून नाम के इस हमले को अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े खुफिया समझौतों में से एक माना जाता है.