Home देश सैफ अली खान के हमलावर से लेकर अवैध बांग्लादेशी करते हैं इस...

सैफ अली खान के हमलावर से लेकर अवैध बांग्लादेशी करते हैं इस ऐप का यूज! क्या है इसके पीछे की वजह, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

3
0

सैफ अली खान पर बांग्लादेशी नागरिक के हमला करने के बाद से देशभर में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ तेज हो गई है. मुंबई में एक बांग्लादेशी महिला की गिरफ्तारी के समय पुलिस के सामने एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि वह महिला पुलिस को चकमा देने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल कर रही थी जो भारत में बैन है. इस बैन ऐप को भारत में अवैध रूप से रहने वाले कई बांग्लादेशी नागरिक इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल क्यों अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों इस्तेमाल करते हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट….

बताया जा रहा है कि बुधवार को एक बांग्लादेशी महिला, जो 2016 से भारत में अवैध रूप से रह रही थी उसे पुलिस ने कार्रवाई के बाद अरेस्ट किया है. अरेस्ट से पहले इस आरोपी महिला ने अपने मोबाइल फोन से प्रतिबंधित IMO ऐप को डिलीट कर दिया. बांद्रा पुलिस ने 15 जनवरी को चल रहे अभियान के दौरान कुलसुम शेख उर्फ मोहिनी (31) को गिरफ्तार किया है.

क्यों करते हैं IMO ऐप का यूज?
पुलिस ने बताया कि इस बैन ऐप का अवैध प्रवासियों इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह अन्य मैसेजिंग ऐप्स की तुलना में कम डेटा का उपयोग करता है और इससे की गई कॉल्स को ट्रैक करना पुलिस के लिए आसान नहीं होता है.

कैसे भारत में आई महिला
बताया जा रहा है कि कुलसुम शेख उर्फ मोहिनी ने एक एजेंट को पैसे देकर सीमा पार की और कोलकाता पहुंच गई. इसके बाद वह महिला पनवेल में बस गई. बांद्रा पुलिस के एएसआई हनुमंत वाघमोडे को मिली जानकारी के आधार पर, टीम ने 15 जनवरी को शाम 4.25 बजे बांद्रा वेस्ट के हिल रोड पर काम करने आई शेख को पकड़ा. पिछले पखवाड़े के अभियान में पुलिस ने 14 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया.

और कहां-कहां से पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को चेंबूर में दो अन्य लोगों चंचल हुसैन सरदार और फिरदोस मोहम्मद गाजी को गिरफ्तार किया. डीसीपी (क्राइम) दत्ता नलवाडे ने बताया कि उन्हें एक सूचना के आधार पर पकड़ा गया. अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद शहर पुलिस का अवैध बांग्लादेशियों की पहचान, गिरफ्तारी और निर्वासन का अभियान तेज हो गया है.

19 जनवरी को संदिग्ध हमलावर, बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल फकीर की गिरफ्तारी के बाद से अब तक लगभग 20 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि पिछले 20 दिनों में 138 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है.