Home छत्तीसगढ़ दहल जाता बीजापुर, बख्तरबंद वाहन के भी उड़ा देती परखच्चे, जवानों ने...

दहल जाता बीजापुर, बख्तरबंद वाहन के भी उड़ा देती परखच्चे, जवानों ने ऐसे कर दिया खेल खत्म

7
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा-आवापल्ली मार्ग पर माओवादियों ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने के लिए 50 किलो से अधिक की आईईडी को प्लांट कर रखा था. जवानों की सतर्कता ने माओवादियों की करतूत पर पानी फेर दिया है.

बीडीएस की टीम ने बम को सफलता पूर्वक बरामद कर लिया, साथ ही इसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. बम को डिफ्यूज करने के दौरान सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया. जवानों ने इस गढ्ढे को पाटकर रास्ते को बहाल कर दिया है.

दरअसल. माओवादियों ने बम को इस तरह से प्लांट किया था कि किसी की भी नजर न पड़े. आईईडी को पुल के नीचे लगाया था. इतना ही नहीं किसी को शक न हो इसलिए दुर्गा मंदिर के पास स्थित पुल को आईईडी प्लांट करने के लिए चुना गया, हालांकि माओवादियों की इस करतूत को जवानों विफल कर दिया.

50 किलो की आईईडी बख्तरबंद के भी उड़ा देती परखच्चे

बस्तर में माओवादियों ने जब भी बड़ा नुकसान किया है तो आईईडी से ही किया है, 50 किलो की आईईडी बख्तरबंद वाहन के भी परखच्चे उड़ा देती है, बस्तर में कई बार इस तरह की वारदात को माओवादियों ने अंजाम दिया है. अभी हाल ही में बीजापुर के बेदरे में माओवादियों ने 50 से 60 किलो की आईईडी का ही इस्तेमाल कर स्कॉर्पियो को उड़ाया था, इस घटना में 8 जवान शहीद और एक सिविलियन भी मारा गया था. इस तरह से माओवादियों ने कई बार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया है, इस आईईडी का सफलता पूर्वक डिफ्यूज करना वाकई में बड़ी कामयबी की तरह देखा जा रहा है.

बीजापुर के अलावा दंतेवाड़ा में भी बीडीएस की टीम ने 2 किलो का आईईडी और एक डमी आईईडी बरामद किया गया है. इसे भी मौके पर नष्ट किया गया है. दरअसल नक्सली जवानों को आईईडी से नुकसान पहुंचाने के फिराक में है. इस वजह से ऑपरेशन में जाने वाले जवानों की राह पर पहले ही नक्सली आईईडी प्लांट कर रहे हैं. वहीं बीजापुर के बेदरे में हुई घटना के बाद जवान पूरी तरह से सर्तक हो गए हैं. साथ ही BDS की टीम लगातार नक्सलियों के आईईडी को बरामद करने में भी सफलता हासिल कर रही है.