Home देश रिपब्लिक डे का क्लाइमेक्स देखना मत भूलना, वायुसेना के जाबांज दिखाएंगे करतब,...

रिपब्लिक डे का क्लाइमेक्स देखना मत भूलना, वायुसेना के जाबांज दिखाएंगे करतब, राफेल लूट ले जाएगा महफिल

3
0

76वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन वायु सेना के फ्लाइ पास्‍ट मेगा शो के साथ होगा. समारोह की शुरूआत भारतीय वायु सेना के जाबांजों के करतब से होगी और समापन भी लड़ाकू विमानों के हैरतअंगेज कारनामों के साथ होगा. सबसे पहले राष्‍ट्रगान के बाद 129 हेलिकॉप्‍टर यूनिट के Mi-17 1V हेलिकॉप्‍टर ग्रुप कैप्‍टन अशोक अहलावत की अगुवाई में आपको आसमान में नजर आएंगे.

ये हेलिकॉप्‍टर राष्‍ट्र ध्‍वज और कर्यतव्‍य पथ पर फूलों की बरसात करते हुए गुजरते हुए नजर आएंगे. इसके बाद, परमवीर चक्र विजेता कर्यतव्‍य पथ से गुजरेंगे और समारोह आगे बढ़ता चला जाएगा. समारोह के समापन से पहले आसमान में वायुसेना के लड़ाकू विमानों के ऐसे हैरतअंगेज कारनामें करेंगे, जिसे देखने के बाद आप की सांसें धम जाएंगी.

फ्लाइ पास्‍ट में शामिल होंगे ये एयरक्राफ्ट
इस बार, फ्लाइ पास्‍ट मेगा एयर शो में 40 फाइटर एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्‍टर शामिल होंगे. इसमें, 22 फाइटर जेट, 11 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और सात हेलिकॉप्‍टर शामिल हैं. इस बार आप गणतंत्र दिवस समारोह के एयर शो में आप राफेल, एसयू-30, जैगुआर, सी-130, सी 295, सी-17, ड्रोनियर 228, एएन-32, अपाचे और एमआई 17 हेलिकॉप्‍टर नजर आएंगे.

राफेल के करतब से होगा समापन
वहीं, इस बार एयर शो में जो फार्मेशन बनाई जाएंगी, उनमें ध्वज, अजय, सतलुज, रक्षक, अर्जन, नेत्र, भीम, अमृत, वज्रांग, त्रिशूल और विजय शामिल हैं. सबसे आखिरी में राफेल लड़ाकू विमान आसमान में गर्जना करेंगे.