Home देश ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों पर रेलवे का बड़ा फैसला, कार्रवाई के...

ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों पर रेलवे का बड़ा फैसला, कार्रवाई के लिए सीसीटीसी से की जा रही पहचान

7
0

ट्रेनों में कुछ जगह तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं. इनका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. कहीं पर लोग ईंट मारकर शीशे तोड़ रहे हैं तो कहीं पर डंडे से तोड़फोड़ कर ट्रेनों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. भारतीय रेलवे ने गुरुवार को तोड़फोड़ करने वाले लोगों को लेकर बड़ा फैसला किया है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, इससे पहले आरपीएफ ने अलग अलग स्‍थानों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

रेलवे बोर्ड के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफॉरमेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार बताते हैं कि कई स्‍टेशनों में लोगों ने कोच में घुसने के लिए ईंट मारकर शीशे तोड़ दिए हैं. कहीं पर डंडे की मदद से शीशे तोड़े गए हैं. लोगों द्वारा की जा रही तोड़फोड से रेलवे की संपत्ति का नुकसान हो रहा है. इसी को देखते हुए रेलवे ने तोड़फोड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई का फैसला किया है.

 

आरपीएफ ने अलग-अलग स्‍थानों पर एफआईआर दर्ज की है. चूंकि इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में चल रहे हैं. आरपीएफ स्‍टेशनों में लगे सीसीटीवी कैमरों से तोड़फोड़ करने वालों की पहचान कर रही है, फिर उन पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आरपीएफ स्‍टेशनों के आसपास लोगों से संपर्क कर पहचान कराएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here