हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 साल के बाद पहली बार रेपो रेट में कटौती की. आरबीआई ने 5 साल बाद ब्याज दर को 6.50 फीसदी से 25 बेसिक प्वाइंट्स कम करके 6.25 फीसदी करने का फैसला लिया. रेपो रेट वह बेंचमार्क दर होती है जिस पर आरबीआई कॉमर्शियल बैंकों को पैसा उधार देता है. रेपो रेट में कटौती के बाद अब बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की ओर बढ़ रहे हैं.
आरबीआई के ऐलान के बाद आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को घटाने की घोषणा की जबकि डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने एफडी पर ब्याज दरों में कमी की है. अब प्राइवेट सेक्टर के एक बड़े बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों को घटाने का ऐलान किया है. बैंक ने 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक डेली बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली ब्याज दर को 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी कम कर दिया है. नई ब्याज दरें 17 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं.
ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती
5 लाख रुपये तक के डेली बैलेंस अकाउंट वाले सेविंग अकाउंट पर बैंक 3 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देगा. इस पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. बैंक ने 5 लाख रुपये से ज्यादा और 50 लाख रुपये तक की डेली बैलेंस पर ब्याज दरों को 3.50 फीसदी से घटाकर 3 फीसी कर दिया है. बैंक ने 50 लाख रुपये से ज्यादा के बैलैंस के लिए सेविंग अकाउंट की ब्याज दर को भी 4 फीसदी से घटाकर 3.50 फीसदी कर दिया है.
आरबीएल बैंक ने छोटे बैलेंस वाले खातों पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की है. बैंक की नई ब्याज दरें 15 फरवरी, 2025 से लागू हो चुकी हैं.डीसीबी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं. 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए बैंक ने कुछ टेन्योर के लिए ब्याज दरों में 0.65 फीसदी तक की कटौती की है. बैंक की नई दरें 14 फरवरी, 2025 से लागू हो गई हैं.