Home देश शांति हो, लेकिन यूक्रेन की हार मंजूर नहीं… ट्रंप को मैक्रों ने...

शांति हो, लेकिन यूक्रेन की हार मंजूर नहीं… ट्रंप को मैक्रों ने बता दी यूरोप के मन की बात, मानेगा अमेरिका

2
0

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने कहा कि यूक्रेन में किसी भी शांति समझौते में सुरक्षा गारंटी शामिल होनी चाहिए और चेतावनी दी कि शांति का मतलब यूक्रेन का ‘आत्मसमर्पण’ नहीं हो सकता. मैक्रों ने यह भी जोर दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत ने एक रास्ता दिखाया है, भले ही ट्रांसअटलांटिक संबंधों में तनाव की आशंका हो. ट्रंप और मैक्रों ने रूस के आक्रमण की तीसरी वर्षगांठ पर व्हाइट हाउस में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन में शांति सैनिकों को भेजने के विचार पर प्रगति की बात कही, हालांकि मैक्रों ने यूक्रेन के लिए अमेरिका की ओर से मिलने वाली सुरक्षा गारंटियों की जरूरत पर जोर दिया.

मैक्रों ने ट्रंप के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘यह शांति यूक्रेन के आत्मसमर्पण का कारण नहीं हो सकती.’ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कीव में यूरोपीय नेताओं से मुलाकात कर ‘इस साल’ शांति की अपील की. ट्रंप के रूस समर्थक रुख की ओर बढ़ने की आशंका बढ़ रही है. ट्रंप ने जेलेंस्की को ‘चुनावों के बिना तानाशाह’ भी कहा. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रस्ताव पर काम करेंगे, जिसमें किसी समझौते की स्थिति में यूक्रेन में शांति सैनिकों को भेजने की बात होगी. ब्रिटिश प्रधानमंत्री भी जल्द ही अमेरिका की यात्रा पर होंगे और गुरुवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

मैक्रों को युद्ध खत्म होने का विश्वास
मैक्रों ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के बाद, मुझे पूरा विश्वास है कि एक रास्ता निकलेगा.’ फ्रांसीसी राष्ट्रपति वाशिंगटन की यात्रा पर हैं, जबकि अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष में शांति की तलाश के लिए सऊदी अरब में शीर्ष रूसी राजनयिकों से मुलाकात की. ये बातचीत यूक्रेन और यूरोप की भागीदारी के बिना हुई. ट्रंप ने दुनिया को तब चौंका दिया जब उन्होंने रूस के साथ कूटनीति फिर से शुरू करने की तत्परता जताई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि उन्हें युद्ध समाप्त करने का विश्वास है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here