Home Uncategorized कोरोना दुनिया में LIVE / पाकिस्तान में संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख...

कोरोना दुनिया में LIVE / पाकिस्तान में संक्रमण का आंकड़ा 1 लाख के करीब, यहां 2 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई: दुनिया में अब तक 70.08 लाख संक्रमित

18
0
People stand in circles drawn with chalk to maintain safe distance outside a bank, during a lockdown, after Pakistan shut all markets, public places and discouraged large gatherings amid an outbreak of coronavirus disease (COVID-19), in Lahore, Pakistan March 30, 2020. REUTERS/Mohsin Raza

वॉशिंगटन. दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 2 हजार 561 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 70 लाख 8 हजार 556 हो गया है। अब तक 34 लाख 28 हजार 962 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उधर, पाकिस्तान में रविवार तक संक्रमितों की संख्या करीब 1 लाख गई। यहां अब तक 2 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 4,960 नए मरीज मिले हैं। बढ़ते मामले के बावजूद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वे देश में सख्ती से लॉकडाउन लागू नहीं करेंगे। ऐसा करने से देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो जाएगी और गरीबी बढ़ेगी