Home Uncategorized फिल्मों में जल्द रोमांस करते दिखेंगे, रणवीर और कैटरीना

फिल्मों में जल्द रोमांस करते दिखेंगे, रणवीर और कैटरीना

36
0

मुम्बई: बॉलीवुड को तमाम हिट फिल्में देने वाले रणबीर और कैटरीना कैफ के लिए यह संयोग कहें या मौका न मिलना ,आज तक दोनों एक दूसरे के अपोजिट कभी किसी फिल्म में नहीं आए हैं। लेकिन उनके चाहने वालों की यह ख्वाहिश अब पूरी करने जा रही हैं जोया अख्तर। दोनों को एक साथ फिल्मी स्क्रीन पर रोमांस करने के लिए जोया ने अपनी फिल्म में रणबीर और कैटरीना को साईन कर दिया है। जोया अख्तर की इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने हामी भर दी है। इसमें कैटरीना कैफ गल्ली बॉय स्टार के अपॉजिट में लीड रोल निभाती हुईं नजर आएंगी. यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा होगी। इसमें दोनों का किरदार काफी इंटरेस्टिंग होगा। दोनों की बीच रोमांस भी दिखाई देगा। 

ऐसा नहीं है कि पहले ऐसे मौके नहीं बने। मौके बने पर बात नहीं बनी। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ का एक बहुत छोटा सीन है। फिल्म के क्लाइमैक्स में रणवीर अपने सिंबा वाले किरदार में दिखाई देंगे। कबीर खान की फिल्म 83 में पहले रणवीर सिंह के अपॉजिट कैटरीना कैफ को सिलेक्ट किया गया था, लेकिन बाद में दीपिका पादुकोण को ये किरदार मिल गया।  रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर सिंह षूटिंग की डेट तय ही कर रहे थे कि  लॉकडाउन शुरू हो गया।  जोया और कैटरीना काफी अच्छी दोस्त हैं. जोया पहले ही एक्ट्रेस को इसकी कहानी नैरेट कर चुकी हैं। वह इसके लिए तुरंत तैयार हो गईं। साइन करने से पहले ही फिल्म को लेकर सभी डील पर चर्चा कर ली गई है।