Home Uncategorized दुर्घटना टली / मुंबई हवाईअड्डे पर तेज हवा से सीढ़ी उड़कर विमान...

दुर्घटना टली / मुंबई हवाईअड्डे पर तेज हवा से सीढ़ी उड़कर विमान से टकराई, विमान के कई हिस्से हुए क्षतिग्रस्त

22
0

मुंबई. मुंबई हवाईअड्डे पर शनिवार को तेज हवा के बीच एक सीढ़ी उड़कर एक विमान से टकरा गई। इससे विमान के कुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है।  

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह लगभग 7.30 बजे घटी, जब स्पाइसजेट से संबंधित यह सीढ़ी, जो स्टैंड सी87 पर खड़ी थी, तेज हवा के कारण अचानक वहां से अलग होकर पीछे की ओर आई और पास में खड़े इंडिगो के विमान से टकरा गई।

विमान के इन हिस्सों को पहुंचा नुकसान
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि मौसम के बारे में कोई पूर्व चेतावनी या पूर्वानुमान नहीं था और सीढ़ी अच्छी तरह स्टैंड पर सुरक्षित करके रखी गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि इंडिगो के विमान को कथित तौर पर उसके डैने और इंजन काउलिंग को नुकसान पहुंचा है। घटना की एक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।