Home राष्ट्रीय नोटबंदी का निर्णय उचित या अनुचित- याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नोटबंदी का निर्णय उचित या अनुचित- याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

31
0

28 सितंबर 2022

रायपुर।  साल 2016 में हुई नोटबंदी के 6 साल बाद अब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इसकी वैधता पर सुनवाई करेगी । इसके लिए जस्टिस एस . अब्दुल नजीर की अध्यक्षता में 5 जजों की बेंच का गठन किया गया है । 28 सितंबर को बेच मामले की विस्तृत सुनवाई की तारीख तय कर सकती है । 16 दिसंबर 2016 को मामला संविधान पीठ को सौंपा गया था,  लेकिन  बेंच का गठन अब तक नहीं हो पाया था । मामले की सुनवाई के लिए जिस बेच का गठन किया गया है , उसके सदस्य- जस्टिस एस . अब्दुल नजीर , बी आर गवई , ए . एस . बोपन्ना , वी . रामासुब्रमण्यम और बी . वी नागरत्ना हैं । 8 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोट वापस लिए थे । इसके खिलाफ कई याचिकाएं दाखिल की गई थी । भाजपा सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी का विपक्षी पार्टियों ने खुलकर विरोध किया था।