Home राष्ट्रीय आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रेड्डी ने गृह मंत्री अमित शाह से की...

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रेड्डी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

22
0

नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और पोलावरम परियोजना सहित राज्य से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक करीब 30 मिनट तक चली और मुख्यमंत्री ने आंध्र प्रदेश विभाजन अधिनियम, पोलावरम सिंचाई परियोजना को पूरा करने के लिए तदर्थ आधार पर कुछ धनराशि जल्दी जारी करने संबंधी अपनी मांगें दोहराईं।
शाह से मुलाकात के बाद रेड्डी विजयवाड़ा के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की थी।