Home राष्ट्रीय भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई नहीं कर सकता कब्जा...

भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई नहीं कर सकता कब्जा : अमित शाह

31
0

बेंगलुरू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चीन को ललकाराते हुए कहा, भारत की एक भी इंच पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। दरअसल यह बात अमित शाह ने आईटीबीपी के आवासीय एवं गैर आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा, मुझे भारत-चीन सीमा की चिंता नहीं है क्योंकि मैं जानता हूं कि हमारे आईटीबीपी के जवान वहां पहरा दे रहे हैं और इस वजह से भारत की एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आईटीबीपी सबसे दुर्गम क्षेत्र में काम करने वाला हमारा सुरक्षा बल है। हम कल्पना ही नहीं कर सकते कि -42 डिग्री सेल्सियस तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करना कितना दृढ़ मनोबल होता है।
आईटीबीपी को देश की जनता ने दिया हिमवीर उपनाम : शाह
आईटीबीपी अपने स्थापना काल से विषम भौगोलिक परिस्थिति और कठिन से कठिन क्षेत्र के अंदर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैंने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख का दौरा किया, वहीं के लिए आईटीबीपी के जवानों को हिमवीर कह कर बुलाते हैं। यह नाम वहां के लोगों ने ही दिया है। मैं समझता हूं कि पद्मश्री और पद्मभूषण से भी बड़ा नाम देश की जनता ने हमारे आईटीबीपी के जवानों को दिया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धी है, क्योंकि यह सरकारी उपनाम नहीं है।
कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लगाया था गंभीर आरोप
कांग्रेस ने भारत-चीन सीमा विवाद के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा था कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा करता जा रहा है और केंद्र की मोदी सरकार सोयी हुई है।