नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बुधवार को महाराष्ट्र में विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीख को बदलने का एलान किया। ईसी ने 27 फरवरी को होने वाले मतदान की तारीख को एक दिन पहले यानी 26 फरवरी कर दिया है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में उपचुनाव पुणे जिले में आने वाली दो सीटों- चिंचवाड़ और कस्बा पेठ में होने हैं। निर्वाचन आयोग को जानकारी मिली थी कि जिले में 27 फरवरी को 12वीं और ग्रैजुएशन की परीक्षाएं हैं। इसी के चलते ईसी ने तारीखों को बदलने का एलान किया।
हालांकि, आयोग ने वोटों की गिनती की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया और यह दो मार्च को ही होगी। इसी दिन त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा नतीजों का भी एलान होना है।