Home राष्ट्रीय इरोड उपचुनाव में पलानीस्वामी धड़े को भाजपा का समर्थन

इरोड उपचुनाव में पलानीस्वामी धड़े को भाजपा का समर्थन

60
0

चेन्नई। तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा ने एआईएडीएमके के पलानीस्वामी धड़े के उम्मीदवार का समर्थन करने का एलान किया है। तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि ई पलानीस्वामी के उम्मीदवार केएस थेनारुसु दो बार के विधायक हैं और विधानसभा में जाना पहचाना नाम हैं। जो जीत के लिए सही हो, हम भी ऐसा ही उम्मीदवार चाहते थे। हम ओ पनीरसेल्वम से अपील करते हैं कि वह भी ई पलानीस्वामी के उम्मीदवार का समर्थन करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि एआईएडीएम पार्टी के अंदरुनी मामलों में हमारा कोई दखल नहीं है। अन्नामलाई ने कहा कि हम चाहते हैं कि ओ पनीरसेल्वम अपने उम्मीदवार को पीछे हटा लें। बता दें कि इरोड विधानसभा उपचुनाव के लिए एआईएडीएमके के दोनों धड़ों ई पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। दोनों ही धड़े भाजपा से उनके उम्मीदवार को समर्थन देने की मांग कर रहे थे। अब भाजपा ने साफ कर दिया है कि इरोड उपचुनाव में वह ई पलानीस्वामी के उम्मीदवार का समर्थन कर रही है।
बता दें कि एआईएडीएमके पार्टी गुटबाजी की समस्या से जूझ रही है। पार्टी के दो वरिष्ठ नेता ई पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम के बीच की तकरार अब खुलकर सामने आ गई है। दरअसल ओ पनीरसेल्वम ने इरोड उपचुनाव में सेंथिल मुरुगन को चुनाव मैदान में उतार दिया है। वहीं ई पलानीस्वामी खेमे ने केएस थेनारासु को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब भाजपा ने ई पलानीस्वामी के उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान कर दिया है। इरोड विधानसभा का उपचुनाव 27 फरवरी को होना है और मतगणना दो मार्च को होगी।